Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zindagi Na Milegi Dobara का आएगा दूसरा पार्ट? ऋतिक रोशन की पोस्ट से फैंस देखने लगे सपना

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 07:14 PM (IST)

    ऋतिक रोशन की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहले जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का नाम शामिल किया जाता है। इसमें उनके साथ फरहान अख्तर और अभय देवल के काम को भी पसंद किया गया था। सिनेमा लवर्स तो आज भी फिल्म को उतना ही प्यार देते हैं। अब तीनों के साथ नजर आने पर फैंस ने फिल्म के दूसरे पार्ट का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के स्टार्स आए साथ नजर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दोस्ती और प्यार को दिखाने वाली बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म (Zindagi Na Milegi Dobara) का नाम शामिल किया जाता है। सिनेमा लवर्स तो आज के समय में ओटीटी पर भी इसे अक्सर देखते रहते हैं। ऋतिक के फैंस तो फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब अभिनेता की एक पोस्ट ने मूवी के पार्ट 2 की अटकलों को और ज्यादा तेज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को रिलीज हुए 13 साल के करीब समय हो चुका है, लेकिन दर्शकों के बीच इसका क्रेज समय के साथ बढ़ता जा रहा है। इस बीच अब फैंस की उम्मीदों को बढ़ावा देने का काम ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की मौजूदगी ने किया है। हालांकि, उनकी पोस्ट को ध्यान से देखने के बाद तीनों के मिलने की असल वजह का भी पता लग गया है।

    इस खास वजह के लिए किया कोलैबरेशन

    तीनों एक्टर की पोस्ट को देखने के बाद खुलासा हो गया है कि उन्होंने यस आइलैंड के लिए खास कोलैबरेशन किया है। ऋतिक समेत बाकी दोनों एक्टर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में लिखा, इसमें समय लगा, लेकिन हमने आखिरकार YAS कह ही दिया। इसके साथ जिंदगी को यस बोलो और कोलैब का हैशटेग भी इस्तेमाल किया गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

    ये भी पढ़ें- 'मुझसे चुप रहने की उम्मीद नहीं...', Hrithik Roshan संग डेटिंग के लिए हुई ट्रोलिंग पर बोलीं Saba Azad

    बता दें कि इस साल की शुरुआत में फरहान अख्तर ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें तीनों को एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए देखा गया था। वीडियो में अभय एक किताब की ओर देख रहे थे। इसके बाद ऋतिक भी उसी किताब को देखकर चौंकते हुए बोले, 'अविश्वसनीय!', जबकि फरहान ने शानदार कहते हुए अपना रिएक्शन दिया था। इस वीडियो के बाद भी लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि पक्का तीनों किसी फिल्म में साथ काम करने वाले हैं।

    Photo Credit- Instagram

    जिंदगी ना मिलेगी होगी री-रिलीज?

    ऋतिक रोशन की इस मूवी को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फैंस जिंदगी ना मिलेगी को दोबारा सिनेमाघरों में देख पाएंगे। हालांकि, इसे पार्ट 2 की चर्चा जरूर हो रही है, लेकिन मेकर्स ने इससे जुड़ा कोई आधिकारिक एलान फिलहाल नहीं किया है। संभावना है कि री-रिलीज के समय मूवी से जुड़ी घोषणा की जा सकती है।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं दीपक गुप्ता जिसके फैन हो गए ऋतिक रोशन, कई एक्ट्रेस भी कर रहीं तारीफ; कैसे मिली कामयाबी?