Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझसे चुप रहने की उम्मीद नहीं...', Hrithik Roshan संग डेटिंग के लिए हुई ट्रोलिंग पर बोलीं Saba Azad

    अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को डेट करने के चलते सबा आजाद (Saba Azad) को अक्सर ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वालीं सबा चुप रहने की बजाय ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं। हाल ही में एक बार ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। जानिए अभिनेत्री ने क्या ट्रोलिंग के बारे में क्या कहा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 23 Feb 2025 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रोलिंग पर बोलीं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी अभिनेत्री सबा आजाद (Saba Azad) फिल्मों या प्रोफेशनल फ्रंट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को डेट करने के चलते सबा को अक्सर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। अब उन्होंने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबा आजाद, अभिनेता ऋतिक रोशन को पिछले तीन सालों से डेट कर रही हैं। दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत साल 2022 में हुई थी और तभी से दोनों खुलकर अपने प्यार को बयां करते हैं। 12 साल के एज गैप के बावजूद सबा और ऋतिक अपनी प्यारी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतते हैं। मगर कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ जाता है।

    सोशल मीडिया पर खराब हैं सबा

    हाल ही में, सबा आजाद ने ट्रोलिंग के बारे में बात की है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं सोशल मीडिया पर बहुत खराब हूं। मैं लगातार तीन दिन पोस्ट करती हूं और फिर एक महीने के लिए गायब हो जाती हूं। यह परफॉर्मिंग आर्टिस्ट के लिए यह एक तरह का पोर्टफोलियो बन गया है। यह ‘इसके साथ नहीं रह सकता, इसके बिना नहीं रह सकता’ वाला रिश्ता है।"

    saba azad

    Photo Credit - Instagram

    सबा आजाद ने आगे कहा, "यह ब्रांड और विज्ञापनों के साथ जीविकोपार्जन का एक साधन है। इसके अलावा जैसे-जैसे लोगों में असंतोष बढ़ता है, वैसे-वैसे ऑनलाइन इस तरह का व्यवहार भी बढ़ता है। अगर आप एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं, तो आप फर्जी अकाउंट नहीं बनाएंगे और लोगों को ट्रोल नहीं करेंगे। मैं किसी ऐसे व्यक्ति की परवाह क्यों करूंगा जो पीछे और परे से है, जिसका कोई चेहरा नहीं है, कोई नाम नहीं है और जो अपने जीवन से निराश है?" 

    यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन को सबा आजाद ने दिया है यह निक नेम, बर्थ डे पर खास अंदाज में किया विश

    ट्रोल्स पर सबा को नहीं आता गुस्सा

    सबा आजाद ने कहा, "इस पर गुस्सा होने की बजाय इसे देखने का एक और तरीका है, 'मुझे दुख है कि आपको ऐसा करना पड़ रहा है।' शुरुआत में मुझे लगा कि अगर मैं अपने काम से मतलब रख रही हूं तो आपको इसकी क्या परवाह है? लेकिन फिर जब मैंने इसे समझा तो यह सिर्फ दुखद था और इसके लिए रात भर जागना बेकार था। अब मैंने इसके लिए अपनी चमड़ी मोटी कर ली है। मैंने भले ही लंबे समय तक दूसरा गाल आगे कर दिया हो, लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि मुझमें अभी भी कुछ कड़वाहट है। आप मेरे पास आकर मुझसे चुप रहने की उम्मीद नहीं कर सकते। मुझे अब इस बात की परवाह नहीं है कि ऐसे लोग क्या कहते हैं।"

    यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे थे Hrithik Roshan, Paps की इस हरकत पर एक्टर को आया गुस्सा, लगाई फटकार