Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Aishwarya Rai को इस नेपो किड को Kiss करना पड़ गया था भारी, मिला था लीगल नोटिस

    एक तरफ जहां आजकल के सिनेमा में बेधड़क किसिंग और इंटीमेट सीन्स परोसे जाते हैं। वहीं कुछ समय पहले दर्शकों के लिए स्क्रीन पर ऐसा कुछ देखना लीग से हटकर कुछ करने जैसा होता था। वहीं अगर उनकी पसंदीदा अभिनेत्री ऐसा कुछ कर दे तो फिर क्या ही कहने। ऐसा ही कुछ हुआ था अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ जब उनके एक सीन के लिए काफी आलोचना सुननी पड़ी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 21 Feb 2025 09:23 PM (IST)
    Hero Image
    ऐश्वर्या राय को इस मामले में मिला था नोटिस (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों को हिट बनाने के लिए मेकर्स कई तरह के पैतरें अपनाते हैं। इसके लिए वो कई बार फिल्मों में जबरदस्ती के गाने, किसिंग सीन या फिर बेड सीन्स आदि डालने से भी परहेज नहीं करते। हालांकि कई बार उनकी ये ट्रिक काम कर जाती है लेकिन कई बार उन्हें इसके उल्टे नतीजे भी देखने को मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस मामले में फंस गई थीं ऐश्वर्या राय?

    आज हम आपको एक ऐसी सिचुएशन के बारे में बताएंगे जहां पर ऐसा कुछ करने की वजह से कोई और नहीं बल्कि खुद एक सेलेब के लिए मुसीबत खड़ी हो गई थी। जी हां, ये सब कुथ और नहीं बल्कि एक किसिंग सीन का मामला है जिसके लिए स्टार को कानूनी नोटिस तक मिल गया था।

    यह भी पढ़ें: ‘आपको प्यार…’ Aishwarya Rai ने पति के जन्मदिन पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट, तलाक की अफवाहों पर लगा विराम

    साल 2006 में आई थी धूम 2

    हम बात कर रहे हैं साल 2006 की। फिल्म का नाम था धूम 2 और ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय ने इसमें लीड किरदार निभाया था। इस फिल्म के एक सीन में ऐश्वर्या और ऋतिक के बीच एक जबरदस्त किसिंग सीन फिल्माया गया था जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।

    एक्ट्रेस ने खुद कुबूली थी ये बात

    एक्ट्रेस ने खुद इस मामले में एक न्यूज पोर्टल से बात की थी। DNA से बातचीत में ऐश्वर्या ने कहा, "मैंने एक बार धूम 2 में ऐसा सीन दिया था। लेकिन इसका रिजल्ट क्या हुआ ये सुनकर तो आप चौंक ही जाएंगे। मेरा मतलब है कि मुझे वास्तव में देश के कुछ लोगों से कुछ नोटिस, कानूनी नोटिस मिले। लोग कह रहे थे कि आप प्रतिष्ठित हैं, आप हमारी लड़कियों के लिए एक उदाहरण हैं, आपने अपना जीवन इतने अच्छे से जिया। अगर आप इस तरह का कोई सीन करने के लिए सहज नहीं हैं, तो आपने ऐसा क्यों किया?"

    मैंने पहले भी कई फिल्में रिजेक्ट की थीं - ऐश्वर्या 

    उन्होंने आगे कहा, “मैंने कहा कि मैं एक अभिनेत्री हूं और अपना काम कर रही हूं। यहां मुझसे दो, तीन घंटे के सिनेमा में कुछ सेकंड के लिए स्पष्टीकरण देने के लिए कहा जा रहा है। यह लगभग वही समय था जब हॉलीवुड, यूरोपीय सिनेमा और अंग्रेजी सिनेमा से पश्चिमी दुनिया में रुचि थी। उस समय मुझे कुछ हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आए थे लेकिन मैंने पहले ही कुछ स्क्रिप्ट को इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उसमें कुछ फिजिकल और किसिंग वगैरह के सीन्स थे।”

    धूम 2 के अलावा ऐश्वर्या ने शब्द, प्रोवोक्ड और ऐ दिल है मुश्किल में भी इंटीमेट सीन दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: 'चेहरे की खूबसूरती तो मिट जाएगी लेकिन... ', Amitabh Bachchan ने Aishwraya Rai की तारीफ सुनकर ये क्या बोल दिया