नाम नहीं आवाज बनी पहचान, अब कहां गुम हैं 90s के ये 7 सुरों के सरताज?
Bollywood 90s Top Singer 90s के सदाबहार नगमों को आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं। उस दौर के गीत कल्ट माने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस समय सिनेमा में वो कौन से गायक थे जिनकी आवाज ने सिनेप्रेमियों के दिलों को आसानी से जीत लिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चाहा तो बहुत... और तेरे मेरे होंठों पे... जैसे कई ऐसे 90s के गीत हैं, जो आज भी फैंस के फेवरेट बने हुए हैं। ज्यादातर लोगों की प्लेलिस्ट में उस दौर के ये सदाबहार नगमें शामिल रहते हैं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि इन गानों को आवाज देने वाले प्लेबैक सिंगर्स कौन से थे, जिनकी मधुर आवाज की गूंज 90s के दौर में हर तरफ गूंजती थी।
आज हम आपको बॉलीवुड के उन 7 गायकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 1990 में ज्यादातर फिल्मों के गानों में आवाज दी, लेकिन आज वह गुमनामी के साये में गुम हैं।
बाबला मेहता (Babla Mehta)
ऋषि कपूर और श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर फिल्म चांदनी में सुरों की कोकिला लता मंगेशकर संग मिलकर मितवा गीत से बतौर गायक बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले बाबला मेहता 90s के टॉप सिंगर्स की फेहरिस्त में शामिल हुआ करता थे। उन्हें लीजेंडरी सिंगर मुकेश की आवाज माना जाता था। बतौर गायक बाबला ने दिल है की मानता नहीं, चांदनी और सड़क जैसी कई मूवीज के गानों का गाया था। बता दें हाल ही में उनका निधन हुआ है।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
यह भी पढ़ें- 4 साल तक मोहम्मद रफी से क्यों चला था Lata Mangeshkar का झगड़ा, वजह कर देगी हैरान
मिनमिनी (Minmini)
दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा... फिल्म रोजा के इस गीत को फीमेल प्लेबैक सिंगर मिनमिनी ने अपनी आवाज दी थी। मिनमिना का सिनेमा में डेब्यू शानदार रहा। लेकिन लंदन में एक म्यूजकिल कॉन्सर्ट के दौरान अपनी आवाज खो दी। हालांकि, काफी इलाज के बाद उन्होंने कई साउथ मूवीज के गीतों को गाया था। आज के समय में वह कोच्चि में अपने पति के साथ मिलकर एक म्यूजिकल इंस्टीट्यूट चलाती हैं।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal)
महेश भट्ट की म्यूजिकल हिट आशिकी के गानों से फैंस के दिलों में जगह बनाने वालीं गायिका अनुराधा पौडवाला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अनुराधा हिंदी सिनेमा की टॉप प्लेबैक सिंगर हैं। हालांकि, बदलते समय के साथ वह गुमनामी के साये में गुम हैं और आज कल सिर्फ भजन गाती हुईं नजर आती हैं।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
विपिन सचदेवा (Vipin Sachdeva)
एस.पी. बालासुब्रमण्यम के बाद गायक विपिन सचदेवा 90s के दौर में सलमान खान की आवाज बने थे। सनम बेवफा जैसी मूवीज के लिए विपिन ने गाने गाए। इसके अलावा अन्य कई कल्ट गीतों को विपिन ने अपनी आवाज दी। इसके अलावा उन्होंने बेटा, जनाम और जुनून जैसी मूवीज के हिट सॉन्गों को अपनी आवाज दी थी। आज वह भजन म्यूजिक कॉन्सर्ट तक सीमित है।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
अनुपमा देशपांडे (Anupama Deshpande)
सिंगिंग डेब्यू में बेस्ट प्लेबैक फीमेल सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वालीं गायिका अनुपमा देशपांडे 90s की टॉप गायिका हुआ करती थीं। सिंगिंग करियर में 124 गानों को गाने वालीं अनुपमा एक समय के बाद गुमनामी में खो गईं।
सारिका कपूर (Sarika Kapoor)
गायिका सारिका कपूर भी अपनी मधुर आवाज के लिए जानी जाती थीं। 90s में पनाह, लश्कर, और काला बाजार जैसी कई मूवीज के गीतों को गाने वालीं सारिका अपने हुनुर के दम पर बॉलीवुड में फिल्म ये दिश आशिकाना से अपी खास पहचान बनाई। इसके बाद नदीम-श्रवण की जोड़ी के साथ कई गीत गाए, जिनमें आन, परवाना और राज जैसी कई मूवीज के नगमें गाए। आज वह कहां हैं, इसके बारे में कोई नहीं जानता।
बेला सुलाखे (Bela Sulakhe)
चाहा तो बहुत... फिल्म इम्तिहान के इस गीत से अपनी पहचान बनाने वालीं गायिका बेला सुलाके भी 90s की टॉप गायिका थी। उन्होंने सुहाग, एक ही रास्ता और विजेता जैसी मूवीज को अपनी आवाज दी थी। आज ये कहां इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
यह भी पढ़ें- 'Lata Mangeshkar को जलन होती थी...' मोहम्मद रफी के बेटे ने लगाया सिंगर पर करियर बर्बाद करने का आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।