Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Lata Mangeshkar को जलन होती थी...' मोहम्मद रफी के बेटे ने लगाया सिंगर पर करियर बर्बाद करने का आरोप

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:35 PM (IST)

    महान गायक मोहम्मद रफ़ी (Mohammad Rafi) के बेटे शाहिद ने लता मंगेशकर और आशा भोसले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शाहिद का दावा है कि दोनों बहनों ने जलन और असुरक्षा के कारण उनके पिता के करियर को बर्बाद करने की कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि लता जी ने रफी साहब से माफी मांगी थी।

    Hero Image
    मोहम्मद रफी के बेटे ने लता पर लगाए आरोप (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महान गायक मोहम्मद रफ़ी के बेटे, शाहिद ने प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर और आशा भोसले पर कड़े आरोप लगाए हैं। शाहिद ने दावा किया है कि दोनों बहनों ने जलन और असुरक्षा के कारण उनके पिता के करियर को बर्बाद करने की सक्रिय कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद रफी के बेटे ने जताई नराजगी

    हाल ही में पत्रकार विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में, शाहिद ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि उनके पिता ने उस जामने के मेल सिंगर्स के साथ काफी अच्छे और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए, लेकिन मंगेशकर बहनों के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे।

    यह भी पढ़ें- 4 साल तक मोहम्मद रफी से क्यों चला था Lata Mangeshkar का झगड़ा, वजह कर देगी हैरान

    लता मंगेशकर को होती थी जलन

    शाहिद ने कहा, "उन्हें (मंगेशकर बहनें) इस बात से जलन होती थी कि रफ साहब उनसे ऊपर हैं; वे चाहते थीं कि सभी उनसे नीचे रहें। लोग उन्हें नंबर वन कह रहे थे, और उन्हें यह पसंद नहीं था। मैंने कहीं सुना था कि वह नौ साल तक घर पर बैठे रहे और उदास थे। कृपया! 1970 के दशक में उनका गाया कोई भी गाना सुन लीजिए।"

    आशा भोसले पर सीधा निशाना साधते हुए शाहिद ने उनके कथित दावे को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि रफी में रेंज नहीं थी।

    सिंगर को था डाउनफॉल का खतरा?

    इस पर आगे बोलते हुए शाहिद ने कहा, "मुझे उनके सामने यह कहने में कोई झिझक नहीं है। मैंने लता जी को उनके निधन से पहले ही यह बात बता दी थी। उन्होंने दावा किया था कि उनका करियर ढलान पर था, और उन्होंने उनसे माफ़ी मांगी थी। उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैं आपको बता सकता हूं कि लता जी ने यह कहा था, और दो लोग उनके पिता के पास आए और उनसे माफ़ी मांगी। कई और गायिकाएं उभर रही थीं, जिनमें उनकी अपनी बहन भी शामिल थी। वह असुरक्षित थीं। मुझे बताइए कि डाउनफॉल का ख़तरा किस पर था?"

    दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन

    उन्होंने आगे कहा, "आप एक विद्वान व्यक्ति हैं; कुछ शर्म करो। इस उम्र में नहीं। इसे रखो! मैं उनसे सीधे कह रहा हूं। ऊपर वाला बैठा है। मेरे बाप के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो मेरे से बर्दाश्त नहीं होता। मोहम्मद रफी भारतीय सिनेमा पॉपुलर प्लेबैक सिंगर्स में से एक थे। 31 जुलाई, 1980 को 55 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन से फिल्म और संगीत जगत को गहरा सदमा लगा था।

    यह भी पढ़ें- एक सिंगर का नखरा 13 साल की उम्र में Mohammad Rafi के लिए बना था गोल्डन चांस, नाई की दुकान पर करते थे काम

    comedy show banner
    comedy show banner