Bobby Deol ने शेयर की पिता धर्मेंद्र की अनदेखी तस्वीर, पहली पत्नी प्रकाश संग शादी को हुए 71 साल
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और प्रकाश कौर (Prakash Kaur) की शादी को 71 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर बॉबी देओल ने माता-पिता की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है जिसमें धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल (Bobby Deol) ने तस्वीर शेयर करते हुए माता-पिता के लिए स्पेशल नोट भी लिखा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। प्रोफेशनल जिंदगी के अलावा, वह पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। एक्टर की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। पहली शादी से उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं। धर्मेंद्र की पहली मुलाकात अभिनेत्री हेमा मालिनी से 1970 में हुई थी, जब दोनों एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। दोनों की शादी साल 1980 में कई मुश्किलों के बाद हुई। दूसरी शादी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।
धर्मेंद्र का नाम चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनकी पहली पत्नी ने उन्हें कभी तलाक नहीं दिया। आज उनकी पहली शादी को 71 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उनके बेटे बॉबी देओल ने एक अनदेखी तस्वीर शेयर कर माता-पिता पर प्यार लुटाया। आश्रम सीरीज में निराला बाबा का रोल निभाने वाले एक्टर का पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।
Photo Credit- IMDb
बॉबी देओल ने शेयर की अनदेखी तस्वीर
धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने पिता और माता की एक स्पेशल तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें दोनों कैमरी की ओर देखते नजर आए। इसके अलावा, धर्मेंद्र के गले में लाल फूल की माला दिखाई दी। बॉबी देओल ने यह तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी मां और पापा। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके साथ कई रेड हार्ट इमोजी भी लगाई।
ये भी पढ़ें- Bobby Deol की 29वीं सालगिरह पर धर्मेंद्र ने शेयर की अनदेखी तस्वीर, बेटे-बहू पर लुटाया प्यार
View this post on Instagram
सनी देओल ने अपने माता-पिता की तस्वीर पर दिल वाली इमोजी कमेंट में पोस्ट की। इसके अलावा, कई अन्य सितारों और फैंस ने पोस्ट पर प्यार लुटाया।
करण देओल की शादी में दिखी थी प्रकाश कौर
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हमेशा सुर्खियों से दूर रहती हैं। साल 2023 में करण देओल की शादी में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर नजर आई थीं। बता दें कि सनी देओल के बड़े बेटे करण हैं और पौते की शादी में प्रकाश कौर की मुस्कुराने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।