Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bobby Deol की 29वीं सालगिरह पर धर्मेंद्र ने शेयर की अनदेखी तस्वीर, बेटे-बहू पर लुटाया प्यार

    Updated: Sat, 31 May 2025 04:18 PM (IST)

    धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल की शादी को हाल ही में 29 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर एक्टर ने बहू तान्या के साथ बॉबी की एक अनदेखी फोटो शेयर करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस पोस्ट पर सनी देओल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। बॉबी देओल ने 1996 में तान्या से शादी की थी। उनके दो बेटे हैं आर्यमन और धरम देओल।

    Hero Image
    बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या की तस्वीर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल और तान्या ने साल 1996 में शादी की थी। बीते दिनों एक्टर की 29वीं सालगिरह थी जिसके खास मौके पर उनके पिता यानी धरम पाजी ने एक्टर की शादी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर कीं और उन्हें आशीर्वाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र ने दी कपल को बधाई

    शादी की तस्वीर शेयर करते हुए धर्मेंद्र पुराने दिनों को याद करके इमोशनल हो गए और अपने प्यारे बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कई सारे दिल वाले इमोजी के साथ एक फोटो शेयर की। एक्टर ने लिखा-"शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यारे बच्चे। जीवन में ढेर सारी खुशियां मिलें। इस बेहद खास दिन का आनंद लें।" इस पोस्ट पर कई सारे फैंस और सेलेब्स ने भी रिएक्ट करते हुए कपल को बधाई दी।

    यह भी पढ़ें: कश्मीर में बॉबी देओल करेंगे फिल्म की शूटिंग, घाटी के लोगों में खुशी; पहलगाम हमले के बाद पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

    पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए खुद बॉबी देओल ने लिखा, लव यू पापा। इस पूरे मोमेंट को उन्होंने बाप-बेटे के लिए इमोशनल बना दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

    शादी में शामिल हुए थे 10 हजार मेहमान

    बॉबी और तान्य के दो बेटे हैं। आर्यमन का जन्म 2002 में हुआ था और दूसरे बेटे धरम का जन्म साल 2004 में हुआ। इस जोड़े की प्रेम कहानी मुंबई में तब शुरू हुई जब बॉबी ने तान्या को एक कैफ़े में देखा। तुरंत ही उन पर वो दिल हार बैठे। बॉबी ने तान्या का ध्यान आकर्षित करने के लिए कथित तौर पर बहुत कुछ किया। उन्होंने ताश के खेल में हारने का नाटक भी किया। इनकी शादी में कुछ 10,000 मेहमान शामिल हुए थे।

    कौन हैं तान्या देओल?

    तान्या देओल एक जानी मानी इंटीरियर डिज़ाइनर और एंटरप्रेन्योर हैं। वह “द गुड अर्थ” नाम से एक होम डेकोर और फर्नीचर स्टोर चलाती हैं। उन्होंने जुर्म और नन्हे जैसलमेर जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए ड्रेस डिजाइनिंग की थी।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल को हाल ही में हिट वेब सीरीज एक बदनाम आश्रम सीज़न 3 - पार्ट 2 में देखा गया था। इस सीरीज में उन्होंने बाबा निराला का किरदार निभाया था।

    यह भी पढ़ें: Boby Deol के हाथ से निकली थी शाहिद कपूर की ‘जब वी मेट’, 12 साल बाद इम्तियाज अली ने बताई वजह