Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सल्तनत फिल्म में 99 शब्दों का था अमरीश पुरी का नाम, पढ़ने में कम पडे़गा वर्णमाला का ज्ञान

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 07:14 PM (IST)

    Amrish Puri हिंदी सिनेमा के वो अभिनेता रहे जिन्होंने बड़े पर्दे पर नेगेटिव किरदारों की परिभाषा को बदलकर रख दिया था। 39 साल पहले उनकी एक फिल्म आई थी सल्तनत (Sultanat)। इस मूवी में उनके खलनायक कैरेक्टर का नाम बहुत लंबा था जिसे पढ़ना और बोलना टेढ़ी खीर साबित होता है।

    Hero Image
    अमरीश पुरा का लंबा नाम (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  सल्तनत धर्मेंद्र और सनी देओल की करियर की सबसे शानदार मूवीज में से एक मानी जाती है। 80 के दशक में रिलीज होने वाली इस मूवी में अभिनेता अमरीश पुरी द्वारा निभाया गया खलनायक का किरदार आज भी याद किया जाता है। सल्तनत एक एक्शन थ्रिलर थी और इसमें अमरीश के किरदार का नाम 99 शब्द लंबा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे आसानी से बोलना तो छोड़िए, पढ़ना और लिखना भी ढ़ेरी खीर साबित होता है। आइए इस लेख में हम आपको अमरीश पुरी के इस ऑनस्क्रीन अजीबोगरीब नाम को विस्तार से बताते हैं। 

    अमरीश पुरी का लंबा नाम

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अमरीश पुरी अभिनेता धर्मेंद्र को अपना परिचय देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह कहते हैं कि मुझे जानते हो मैं हूं- वली-ईद-ए सल्तनत आवाज खुदाई खिदमतगार जांबाज मुजाहिद शिफा सालारे लश्करे फिदाइन रजूली अलजब्बा-अल-रासिर। 

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में हीरो की मौत को स्टाइल बना गए थे ये मशहूर निर्देशक, इन फिल्मों से समझिए डायरेक्टर की फिल्मोग्राफी

    इतना बड़ा नाम सुनकर धर्मेंद्र हैरान हो जाते हैं और इसका अंदाजा उनके चेहरे के हाव-भाव पता चल रहा है। दरअसल ये सीन फिल्म सल्तनत का है और जिसमें अमरीश के किरदार का नाम यही होता है। अब जरा सोचिए असल जिंदगी में अगर किसी शख्स का इतना लंबा और कठिन नाम हो तो सामने वाला कभी नहीं पूछेगा What Is Your Name (आपका नाम क्या है)

    View this post on Instagram

    A post shared by N A K U L ✌🏻 (@sherrr_112)

    इंस्टाग्राम हैंडल पर अलग-अलग कॉन्टेक्स्ट में यूजर्स इस रील को मजाकिया तौर पर एक दूसरे के शेयर करते हैं। यही कारण है कि ये रील वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होती है और यकीनन तौर पर आपकी फीड में भी ये कभी न कभी आई होगी। 

    सल्तनत मूवी के बारे में...

    80 के दशक की सबसे सफल मूवीज की लिस्ट में सल्तनत का नाम भी शामिल होता है। धर्मेंद्र, श्रीदेवी, जूही चावला, सनी देओल और अमरीश पुरी जैसे कई कलाकारों से सजी इस फिल्म की शानदार कहानी और सीन्स आपका दिल जीत लेंगे। खास बात ये है बेटे सनी के साथ धर्मेंद्र का अंदाज इस मूवी में शानदार नजर आया था। आज सल्तनत को बॉलीवुड की कल्ट मूवी के तौर पर जाना जाता है।

    Disclaimer: इस खबर के शीर्षक, जानकारी एवं तथ्यों को आधिकारिक पुष्टि के आधार पर अपडेट ​किया गया है। हमारी टीम प्राप्त तथ्यों की पुन: जांच की है। जागरण डॉट कॉम खबरों की सत्यता को लेकर सदैव सजग रहा है। हम अपने पाठकों तक तथ्यात्मक और पुष्ट जानकारी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस असुविधा के लिए सुधी पाठकों के प्रति खेद प्रकट करते हैं।

    ये भी पढ़ें- कौन थे Amrish Puri के बड़े भाई मदन पुरी, जिन्होंने एक फेमस सितारे को जड़ दिया था थप्पड़