Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal के गाने Jamal Kudu में 'अबरार' का ये सिग्नेचर डांस स्टेप किसका था आइडिया? Bobby Deol ने किया खुलासा

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 07:39 PM (IST)

    Jamal Kudu Song संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल में बॉबी देओल छा गए। फिल्म में बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों को गाना बेहद पसंद आया। अब बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि आखिर इस गाने का सिग्नेचर डांस स्टेप किसका आइडिया था। आप नाम जानकर हैरान रह जाएंगे।

    Hero Image
    जमाल कुडू में सिग्नेचर डांस स्टेप पर बॉबी देओल ने किया खुलासा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Movie: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' के कुछ मिनट के सीन में ही विलेन बनकर बॉबी देओल (Bobby Deol) छा गए। बिना डायलॉग्स बोले ही अबरार उर्फ बॉबी देओल ने दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि लोग सिर्फ उनके ही गुणगान गा रहे हैं। 'एनिमल' में अबरार का एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। बॉबी के सिग्नेचर डांस स्टेप पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि जमाल कुडू में उनका सिग्नेचर डांस स्टेप का आइडिया आखिर किसका था। यकीनन आप नाम जानकर हैरान रह जाएंगे, क्योंकि ये आइडिया किसी और का नहीं बल्कि खुद बॉबी का ही था। जी हां, अभिनेता ने बताया कि उन्होंने ही डायरेक्टर को इस सिग्नेचर स्टेप का आइडिया दिया था। 

    बॉबी देओल का आइडिया था जमाल कुडू का डांस स्टेप

    बॉबी देओल ने बॉलीवुड स्पाई को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जमाल कुडू के सिग्नेचर डांस स्टेप के पीछे का दिलचस्प किस्सा बताया है। अभिनेता ने कहा- 

    संदीप रेड्डी वांगा ने मुझे पहले ही गाना सुना दिया था। उन्हें म्यूजिक की बहुत अच्छी समझ है। उन्हें फिल्ममेकिंग से जुड़ी हर चीज की अच्छी समझ है। उन्होंने कहीं से यह गाना पाया और मुझसे कहा, 'मैं यह गाना आपके इंट्रोडक्शन के लिए प्ले करूंगा।' जब हमने शूटिंग करना शुरू किया तो कोरियोग्राफर ने कहा, 'आप इसे करो।' मैंने सोचा, 'मैं इसे कैसे करूंगा?' 

    यह भी पढ़ें- Bobby Deol: 'मैंने पत्नी को कभी काम करने से नहीं रोका...,' Animal के 'अबरार' ने वाइफ को दिया कामबायी का श्रेय

    बचपन के दिनों से बॉबी ने लिया था आइडिया

    बॉबी देओल ने बताया कि उन्हें इसका आइडिया बचपन के दिनों को याद करते हुए आया, क्योंकि वह पंजाब जाते थे तो लोग अपने सिर पर शराब का गिलास रखकर डांस करते थे। बॉबी ने कहा- 

    मैंने डांस करना शुरू किया और उन्होंने मुझसे कहा, 'नहीं, नहीं, बॉबी देओल की तरह मत करो।' इसके बाद मैंने फिल्म में मेरे भाई का किरदार निभाने वाले सौरभ से कहा, 'क्या आप इसे करके दिखा सकते हैं? आप इसे कैसे करेंगे?' मुझे कभी समझ नहीं आया कि हमने ऐसा क्यों किया। यह अचानक मेरे दिमाग में आया और मैंने वह कर दिया। संदीप को यह पसंद आ गया।

    बता दें कि 'एनिमल' में बॉबी देओल ने अबरार का किरदार निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Animal Park: पिता के बाद सीक्वल में क्या भाइयों की मौत का बदला लेंगे रणबीर कपूर? कैसा होगा उनका किरदार