Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal Park: पिता के बाद सीक्वल में क्या भाइयों की मौत का बदला लेंगे रणबीर कपूर? कैसा होगा उनका किरदार

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 05:51 PM (IST)

    Animal Park रणबीर कपूर की एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ला दिया है। इंडिया के अलावा दुनियाभर में भी ये फिल्म अपनी सफलता का परचम लहरा चुकी है। एनिमल फिल्म खत्म हो गयी लेकिन फिल्म के सीक्वल को लेकर अभी से दर्शक काफी उत्सुक लग रहे हैं। कैसा होगा रणबीर का किरदार और किस तरह की कहानी एनिमल पार्क में अनफोल्ड हो सकती है यहां पर पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    एनिमल के सीक्वल 'एनिमल पार्क' में कैसा होगा रणबीर कपूर का किरदार? फोटो- Instagram / IMDB

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Park: यह साल 2023 अगर शाह रुख खान के अलावा किसी और एक्टर के लिए फायदेमंद साबित हुआ है, तो वो हैं रणबीर कपूर। 'तू झूठी, मैं मक्कार' के बाद रणबीर कपूर इस साल 'एनिमल' बनकर पर्दे पर आए। फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर मचाया कि टाइगर 3 से लेकर गदर 2 तक हर किसी की कमाई फीकी पड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये फिल्म स्टार्स के अभिनय के साथ-साथ फिल्म में दिखाए गए वायलेंस को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी। एनिमल की शुरुआत में रणबीर कपूर को बूढ़े के किरदार में दिखाया गया, जिसका जवाब दर्शक अंत तक ढूंढते रहे।

    हालांकि, फिल्म का अंत होते-होते मेकर्स ने ये मैसेज साफ कर दिया कि 'एनिमल' का सीक्वल निश्चित तौर पर आएगा और उसमें रणबीर कपूर ही मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

    मेकर्स इस फिल्म के साथ रणबीर कपूर के किरदार को लेकर तो एक हिंट दे रहे हैं, लेकिन 'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' की कहानी कैसे आगे बढ़ सकती है, इसका अंदाजा भी कहीं न कहीं फैंस को हो गया है।

    क्या पिता के बाद भाइयों के लिए फिर लड़ेंगे 'रणबीर कपूर?

    'एनिमल' के पहले पार्ट में रणबीर कपूर अपने पिता से कितना प्यार करते हैं, इस कहानी को दर्शाया गया था। पिता का समय न मिलना कहीं न कहीं उनके अंदर एक ज्वालामुखी बना देता है। हालांकि, इसके बावजूद भी अपने पिता को दुश्मनों से बचाने के लिए वह अपने कजिन भाई बॉबी देओल को ही मौत के घाट उतार देते हैं। हर किसी को लगा कि कहानी यहीं तक खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें: Animal Worldwide Collection: 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस से उखाड़ा 'गदर 2' का हैंडपंप, इतने करोड़ से छोड़ा पीछे

    फिल्म के सीक्वल 'एनिमल पार्क' की जानकारी देते हुए रणबीर कपूर के डुप्लीकेट की एक झलक और उसकी क्रूरता दिखाते हुए मेकर्स ने फैंस को सेकंड पार्ट के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है। सेकंड पार्ट के अंत में ये दिखाया गया है कि उनके दो भाई रणबीर कपूर के डुप्लीकेट की गिरफ्त में हैं, जिन्हें वह बहुत ही बेरहमी से मारता है।

    ये उनके वहीं भाई हैं, जो पंजाब से रणबीर कपूर के पिता की जान को बचाने के लिए खुद की जान न्यौछावर करने के लिए तत्पर रहते हैं। 'एनिमल' में रणविजय (Ranbir Kapoor)का किरदार जिंदा है, ऐसे में क्या सेकंड पार्ट में रणबीर अपने भाइयों के लिए एक बार फिर से वायलेंस करते हुए दिखाई देंगे या नहीं, ये एक सोचने वाली बात है।

    डबल रोल में दिखेगा दोगुना वायलेंस

    इस बात का खुलासा तो 'एनिमल' के पहले ही पार्ट में हो गया था कि बॉबी देओल अपने छोटे भाई की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर उसे बिल्कुल रणबीर कपूर का डुप्लीकेट बना देते हैं, ताकि वह आसानी से बलबीर सिंह उर्फ अनिल कपूर को मौत के घाट उतार सके। 'एनिमल पार्क' की घोषणा में रणबीर कपूर के डुप्लीकेट का क्रूर रूप भी दिख गया, जो बॉबी देओल से भी ज्यादा फिल्म में बेरहम नजर आ रहा है।

    इस एक झलक से ये तो कन्फर्म हो गया है कि संदीप रेड्डी वांगा में रणबीर के डबल रोल हैं। एक बेरहम है और दूसरा अपनों के लिए जान की बाजी दाव पर लगाने वाला। दूसरे का किरदार तो कहीं न कहीं क्लियर है, लेकिन रणविजय का किरदार फिल्म में कैसे खुलेगा, उनका बुढ़ापे का सीन, रश्मिका और बच्चों के साथ उन्हें छोड़कर जाना, कैसे 'एनिमल पार्क' में कहानी आगे बढ़ेगी, ये देखने वाली बात होगी।

    जोया की प्रेग्नेंसी का राज खुलना

    इस कहानी के बीच एक और कहानी 'एनिमल पार्क' में दर्शकों के सामने अनफोल्ड होने वाली है और वह है जोया की प्रेग्नेंसी। जोया जिसे बॉबी देओल रणबीर कपूर के घर पर भेजते हैं, लेकिन रणविजय के प्यार में कहीं न कहीं वह भावनाओं में बहकर अपना मकसद भूल जाती है और उनसे रिलेशनशिप बना बैठती है।

    जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो जाती हैं। इसकी एक झलक भी 'एनिमल पार्क' में दिखाई गयी है कि कैसे रणबीर कपूर का डुप्लीकेट इस बात को भांप जाता है। क्योंकि रश्मिका मंदाना रणबीर की जिन्दगी से अपने बच्चों को लेकर चली जाती हैं और जोया जो रणबीर के बच्चे की मां बनने वाली हैं, उसे सेकंड पार्ट में कैसे अनफोल्ड किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Animal on OTT Release: थिएटर के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी 'एनिमल', जानें सारी डिटेल्स