Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में आगे आईं सनी लियोनी, लिखा- 'मैं तुम्हारे साथ हूं'

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 04:34 PM (IST)

    Sunny Leone Supports Ankita Lokhande सनी लियोनी ( Sunny Leone ) ने सोशल मीडिया एक्स पर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के लिए पोस्ट किया है । इससे साफ पता चल रहा है कि सनी भी बिग बॉस सीजन 17 में पूरी दिलचस्पी दिखा रही है । बता दें अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में अब तक कई सेलेब्स आए हैं।

    Hero Image
    अंकिता लोखंडे और सनी लियोनी (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Sunny Leone Supports Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पिछले तीन महीने से 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में नजर आ रही हैं। अब शो अपने फिनाले की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है।

    घर में अब 7 खिलाड़ी बचे हैं, जिसमें से आज दो लोग घर से बेघर हो सकते हैं। वहीं अब बाहरी दुनिया में दर्शक अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के लिए जमकर वोटिंग कर रहे हैं। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने भी सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए पोस्ट भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Anushka Sen डीपफेक तस्वीरों के लेकर Sunny Leone ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'सेलेब्स सावधानी नहीं बरत रहे'

    सनी लियोनी ने अंकिता के लिए किया पोस्ट

    सनी लियोनी (Sunny Leone) ने सोशल मीडिया एक्स पर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के लिए पोस्ट किया है। इससे साफ पता चल रहा है कि सनी भी बिग बॉस सीजन 17 में पूरी दिलचस्पी दिखा रही है और उन्होंने लिखा,  बिग बॉस 17 फिनाले के लिए ऑल द बेस्ट अंकिता लोखंडे। मैं तुम्हारे पक्ष में खड़ी हूं लड़की।  बता दें, अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में अब तक कई सेलेब्स आए हैं।

    सुशांत की बहन का पोस्ट

    इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भी अंकिता को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने एक कोलाज वीडियो शेयर कर लिखा था, 'लव यू अंकी...तुम बेस्ट हो और एकदम साफ दिल की इंसान हो।

    विक्की संग अंकिता की लड़ाई

    बिग बॉस के घर में आए दिन दर्शकों अंकिता और विक्की जैन की लड़ाई देखने को मिल रही है। बीते एपिसोड में विक्की ने एक्ट्रेस के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का नाम घसीटा।

    यह भी पढ़ें- Sunny Leone: 24 घंटे बाद मिली खोई हुई बच्ची, सनी लियोनी ने पोस्ट कर तहे दिल से फैंस का किया शुक्रिया

    दोनों की बढ़ती लड़ाइयों को देखते हुए यूजर्स तो ये प्रेडिक्शन तक कर चुके हैं कि बिग बॉस 17 से बाहर आते ही अंकिता लोखंडे-विक्की जैन एक-दूसरे से तलाक ले लेंगे। बता दें, शो का फिनाले 28 जनवरी रात 9 बजे होने जा रहा है।