Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka Sen डीपफेक तस्वीरों के लेकर Sunny Leone ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'सेलेब्स सावधानी नहीं बरत रहे'

    Sunny Leone On Deepfake बीते समय से डीपफेक को लेकर मनोरंजन जगत से लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट के बाद अब इस इस मामले में नया शिकार टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन बनी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल अनुष्का मॉर्फ्ड फोटो को लेकर अब सनी लियोनी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कही है।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Fri, 12 Jan 2024 02:17 PM (IST)
    Hero Image
    डीपफेक मामले पर बोलीं सनी लियोनी (Photo Credit-instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sunny Leone On Anushka Sen Morphed Pics: डीपफेक की समस्या का सामना सिनेमाजगत की तमाम हस्तियों को आए दिन करना पड़ा रहा है। बीते समय में 'एनिमल' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट इसका शिकार हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ताजा मामला टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन से जुड़ा है,जिनकी मॉर्फ्ड तस्वीरें इस समय लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। इंडस्ट्री में बढ़ते डीपफेक मामले को लेकर एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बड़ी बात कही है।

    डीपफेक को लेकर सनी लियोनी ने खुलकर की बात

    अपने बेबाक अंदाज के लिए सनी लियोनी का नाम काफी जाना जाता है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सनी से टीवी अदाकारा अनुष्का सेन की डीपफेक तस्वीरों को लेकर सवाल पूछा गया, इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सनी लियोनी ने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा है-

    ''सही मायनों में कहूं तो मैं भी इसका शिकार बनी हूं, लेकिन मैं इससे प्रभावित नहीं होती हूं और न ही ज्यादा गंभीर तरीके से लेती हूं।

    एक लड़की के तौर पर इसमें उनकी कोई गलती नहीं होती है और कोई लड़की इसे सीरियस लेती है तो उसे साइबर सेल जैसी जगह पर इसके लिए रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए। डीपफेक कोई नहीं समस्या नहीं है। काफी समय से लोग तकनीकि का गलत इस्तेमाल करते आ रहे हैं।''

    सेलेब्स नहीं बरत रहे सावधानी

    डीपफेक पर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए 'जिस्म 2' अदाकारा ने कहा है- ''खुलकर कहूं तो इस मामले पर सेलेब्स सावधानी नहीं बरत रहे हैं। इन मामले पर तुरंत आवाज उठानी चाहिए, जिस तरह से हमने बीते साल कुछ मामलों में देखा।

    ये सब उन गलत सोच वाले व्यक्तियों की सोच पर निर्भर करता है, जो इस तरह के फोटो और वीडियो को बना रहे हैं। एआई को लेकर हर कोई अलग-अलग तरीके के प्रयोग करने की सोच रहा है।'' इस तरह से सनी लियोनी ने इस गंभीर समस्या पर अपनी राय रखी है।

    ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna से पहले जाह्नवी कपूर भी हुई थीं Deepfake का शिकार, बोलीं- ''उस वक्त 15 साल की थी''?