Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: 'बिग बॉस' के घर में आते ही जुदा होंगे ये दो लव बर्ड्स, फैंस को लगेगा तगड़ा झटका!

    Bigg Boss 17 बिग बॉस 17 का आगाज अब से बस कुछ ही देर में होने वाला है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार इसके कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं। एक पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और एक्टर नील भट्ट की भी एक झलक देखने को मिली है।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sun, 15 Oct 2023 04:57 PM (IST)
    Hero Image
    ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर आज से सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 17' का आगाज होने वाला है। इस शो को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी है। अभी तक शो के कई इनसाइड वीडियो देखने को मिल चुके हैं। इसके साथ ही कंटेस्टेंट के प्रोमो वीडियो और लिस्ट भी सामने आ चुकी है। बता दें कि इस बार 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और एक्टर नील भट्ट भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखने को मिली झलक

    सोशल मीडिया पर अभी तक कंटेस्टेंट के कई वीडियो देखने को मिल चुके हैं। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर द खबरी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की एक झलक देखने को मिल रही है। इस फोटो में दोनों रोमांटिक अंदाज में 'बिग बॉस 17' के सेट पर एंट्री लेने वाले हैं। इस फोटो को देखने के बाद दोनों के फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा गया है 'ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट स्टेज पर'।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Premiere Live: 'बिग बॉस 17' का आगाज आज, अब तक कन्फर्म हुए ये कंटेस्टेंट्स

    दोनों की राहें होंगी अलग

    इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिग बॉस तक ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि 'बिग बॉस 17' के घर में एंट्री लेते ही ऐश्वर्या और नील की राहें अलग हो जाएंगी। दरअसल, पोस्ट में बताया गया है कि 'मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट शो के पहले दिन ही स्टेज से अलग हो गए हैं। नील दिल कमरे में हैं, जबकि ऐश्वर्या को दम कमरे में भेजा गया है।

    कहां देख सकते हैं शो

    'बिग बॉस 17' 15 अक्टूबर से रात 9 बजे शुरू होने जा रहा है। सोमवार से शुक्रवार शो रात 10 बजे कलर्स चैनल पर आएगा। वहीं,  शनिवार और रविवार को यह रात 9 बजे दिखाया जाएगा। इसके साथ ही अगर आप टीवी पर इस शो को नहीं देख पाए, तो जियो सिनेमा पर इसे कभी भी देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में हुई अंग्रेजी बाबू की एंट्री, जानें कौन है ये कंटेस्टेंट जिसकी इंग्लिश सुन दंग हुए सलमान खान