Bigg Boss 16 Shanivaar ka Vaar: बिग बॉस 16 में इस बार शनिवार का वार काफी धमाकेदार हो गया है। एक तो सुम्बुल तौकीर, टीना दत्ता और शालीन भनोट के माता-पिता अपने-अपने बच्चों के हिस्से की लड़ाई करते नजर आए। तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के सामने ही अर्चना गौतम और साजिद खान आपस में भिड़ गए। अर्चना इल्जाम लगा रही हैं कि साजिद उन्हें लगातार घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं तो साजिद कहते हैं कि ये घर में सबको लड़ाई के लिए उकसाती रहती हैं। ऐसे में सलमान खान के निशाने पर प्रियंका चाहर भी आईं। सलमान ने उनसे पूछा कि तुमने साजिद के साथ हुई लड़ाई में अर्चना का साथ क्यों नहीं दिया?
-
11:03 PM, 26 Nov 2022
घर में शुरू हुआ टीशू पेपर वाला टास्क
सलमान खान ने एक टास्क दिया कि घरवालों को बताना है कि कौन यूज हो रहा है। अर्चना ने स्टैन और अब्दु का नाम लिया। शालीन ने अंकित का नाम लिया। टीना ने सौंदर्या को बताया कि वो यूज हो रही है। निमृत ने बताया कि अर्चना को सौंदर्या यूज कर रहीं हैं। शिव ने भी अंकित का ही नाम लिया।
-
10:39 PM, 26 Nov 2022
सुम्बुल के पापा ने आते ही टीना की मां को लिया निशाने पर
सलमान खान के सामने सुम्बुल के पापा टीना की मम्मी से भिड़ गए। उन्होंने कहा कि सुम्बुल के लिए टीना दत्ता ने कितने ही आपत्तिजनक शब्द कहे हैं आप उसके लिए माफी मांगेंगी?
-
10:28 PM, 26 Nov 2022
टीना-शालीन और सुम्बुल के पेरेंट्स आए आमने सामने
सलमान खान ने टीना,शालीन और सुम्बुल के माता पिता आमने सामने आ गए। इस दौरान शालीन की मां ने टीना की तारीफ की। हालांकि टीना की मां ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि बेटी शालीन के प्यार में है कि नहीं।
-
10:11 PM, 26 Nov 2022
शो पर पहुंचीं काजोल
सलमान खान के शो बिग बॉस 16 पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए काजोल यहां पहुंची हैं। इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती की। दोनों ने प्यार किया तो डरना क्या के सीन को रीक्रिएट किया।
-
10:02 PM, 26 Nov 2022
साजिद खान ने अर्चना को कहा सॉरी
साजिद खान ने सलमान खान की बातें सुनने के बाद अर्चना को सॉरी को बोल दिया और हग किया। फिर भी सलमान खान ने दोनों को समझाया।
-
09:59 PM, 26 Nov 2022
साजिद खान ने सलीम खान को किया याद
साजिद खान ने सबके सामने बताया कि मेरे पिता की मौत के बाद पैसे नहीं थे तो सलमान खान के पिता सलीम खान ने उनकी मदद की। उन्होंने कहा घर में मेरे परिवार के बारे में कुछ नहीं बोला करें तो अच्छा है।
-
09:56 PM, 26 Nov 2022
साजिद खान को भी सलमान खान ने समझाया
साजिद खान को सलमान खान ने दोस्तों के साथ को लेकर सजग किया। उन्होंने कहा कि घर में आपके दोस्त आपको सही गलत नहीं बताते हैं। तो क्या आपको ऐसे लोग अपने साथ चाहिए? उन्होंने शिव, निमृत से भी सवाल पूछा
-
09:46 PM, 26 Nov 2022
अगली बारी है प्रियंका चाहर की
सलमान खान ने प्रियंका चाहर की भी क्लास लगाई और सौंदर्या से पूछा कि तुमने कब अर्चना का सपोर्ट किया था। दूसरी तरफ उन्होंने प्रियंका से भी यहीं सवाल पूछा
-
09:41 PM, 26 Nov 2022
सलमान खान ने एससी स्टैन को लिया रडार पर
सलमान खान ने साजिद और अर्चना को रेस्ट दिया और घरवालों की क्लास लगानी शुरू कर दी। उन्होंने ऐलान किया स्टैन सेफ हैं।
-
09:36 PM, 26 Nov 2022
साजिद-अर्चना सुना रहे हैं अपना-अपना दुखड़ा
सलमान खान ने साजिद और अर्चना की सामने खड़ा करके क्लास लगा दी। उन्होंने दोनों को वॉर्निंग दी।
-
09:34 PM, 26 Nov 2022
सलमान खान के सामने ही साजिद से भिड़ गईं अर्चना
सलमान खान ने अर्चना और साजिद को सबके सामने खड़ा करके सवाल पूछना शुरू कर दिया। उन्होंने दोनों को बोलने का मौके दिया है। पर अर्चना और साजिद, सलमान के सामने ही आपस में भिड़ गए।
09:23 PM, 26 Nov 2022
Bigg Boss 16: सलमान खान पर लगा टीना दत्ता को लेकर पक्षपात करने का आरोप
बिग बॉस 16 के होस्ट सलमान खान पर आरोप लगा है कि वह टीना दत्ता पर कभी भी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देते और ना ही उन्हें करेक्ट करने का प्रयास करते हैं। यह आरोप राजीव अदातिया और देवोलीना भट्टाचार्जी ने लगाया है। टीना दत्ता ने इसके पहले कहा था कि वो कलर्स टीवी की फेस और ब्रांड है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
09:18 PM, 26 Nov 2022
Bigg Boss 16: टीना-शालीन पर भड़के अर्चना गौतम के फैंस
शुक्रवार के एपिसोड में अर्चना गौतम ने पहले तो साजिद खान से लड़ाई की। यहां तक की बर्थडे पर उनका केक कटने के दौरान भी वहां नहीं गईं। उसके बाद अर्चना की लड़ाई हुई प्रियंका चाहर से वो भी एक रोटी के टुकड़े को लेकर। अभी ये लड़ाई चल ही रही थी कि सौंदर्या भी उनपर भड़क गईं। मतलब घर में सब एक तरफ हैं और अर्चना अकेली हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर
Bigg Boss 16: टीना-शालीन पर भड़के अर्चना गौतम के फैंस, बोले- आपसे ऐसी चीप हरकत की उम्मीद नहीं थी