Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: टीना-शालीन पर भड़के अर्चना गौतम के फैंस, बोले- आपसे ऐसी चीप हरकत की उम्मीद नहीं थी

    Bigg Boss 16 अर्चना गौतम ने बिग बॉस 16 में हंगामा मचाया हुआ है। पिछले एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सोशल मीडिया पर टीना दत्ता और शालीन भनोट निशाने पर आ गए हैं। आइए जानते हैं कि इन्होंने अर्चना के साथ ऐसा क्या कर दिया...

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 26 Nov 2022 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16, Tina Dutta, Shalin Bhanot, Archana Gautam

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 16' में हर रोज एक्शन, इमोशन और जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलता है। पिछले एपिसोड में भी मेलो ड्रामा अपने शबाब पर था, इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद अर्चना गौतम के फैंस शो के मेकर्स और टीना दत्ता से बेहद खफा हो गए हैं। वैसे तो अर्चना कोई मौका नहीं छोड़ती हैं घरवालों की बैंड बजाने में लेकिन हाल ही में जो हुआ उसे देखकर अर्चना से नफरत करने वालें को भी उनके लिए बुरा लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे भिड़ गईं अर्चना गौतम 

    दरअसल, शुक्रवार के एपिसोड में अर्चना गौतम ने पहले तो साजिद खान से लड़ाई की। यहां तक की बर्थडे पर उनका केक कटने के दौरान भी वहां नहीं गईं। उसके बाद अर्चना की लड़ाई हुई प्रियंका चाहर से वो भी एक रोटी के टुकड़े को लेकर। अभी ये लड़ाई चल ही रही थी कि सौंदर्या भी उनपर भड़क गईं। मतलब घर में सब एक तरफ हैं और अर्चना अकेली हैं।

    टीना-शालीन पर भड़के अर्चना गौतम के फैंस

    रात में अर्चना रोते-रोते अकेले ही सो गईं। सुबह जब बिग बॉस एंथम के लिए सब लाइन में खड़े थे तो अर्चना आईं और सबसे कोने में खड़ी हो गईं। जिस पर शिव ने उन्हें आगे बुलाया। अर्चना जैसे ही आगे आईं उनके पास खड़ी टीना तुरंत ही वहां से हटकर दूर चली गईं। फिर अर्चना के बगल में खड़े थे शालीन भनोट, उन्होंने भी वहीं किया जो टीना ने किया था।

    अर्चना के पास खड़े टीना-शालीन ने की थी ऐसी हरकत

    इन सबसे आहत होकर अर्चना जोर-जोर से रोने लगीं और भागती हुई अपने रूम में चली गईं। सोशल मीडिया यूजर्स को टीना-शालीन की ये हरकत पसंद नहीं आई। वो इन लव बर्ड्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अर्चना चाहे जैसी भी हो पर ऐसे टीवी पर सरेआम उनकी बेइज्जती करने का हक टीना-शालीन को किसने दिया।

    लोगों ने किया ट्रोल

    एक यूजर ने ट्वीट करते हुए टीना-शालीन पर छुआछूत फैलाने का आरोप लगाया और कहा की टीना-शालीन का ये रवैया बिल्कुल भी सही नहीं था। एक अन्य यूजर ने कहा कि टीना-शालीन ने बहुत चीप हरकत की है। अर्चना को इस तरह से रुलाना कहां तक सही है? तो वहीं एक ने कहा कि अर्चना रो रही थी और टीना-शालीन हंस रहे थे ये काफी बुरा था। 

    ये भी पढ़ें

    उर्फी जावेद ने चेतन भगत को दिया करारा जवाब, बोलीं- जब छोटी लड़की को भेजा था अश्लील मैसेज, तब नहीं सोचा