Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss फेम Archana Gautam ने शेयर किया Labubu डॉल्स का भयावह एक्सपीरियंस, कहा- 'मेरी दोस्त के पापा...'

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:17 PM (IST)

    Labubu डॉल्स इस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। कई पॉपुलर एक्ट्रेसेज को इसके साथ देखा गया। लेकिन इसे रखने वाले कई लोगों ने कुछ डरावना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने इंस्टाग्राम पर एक डरावनी कहानी शेयर की। कई लोग अब इससे खौफ में हैं।

    Hero Image
    अर्चना गौतम में शेयर की डरावनी स्टोरी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। लबूबू डॉल्स (Labubu Dolls) इंटरनेट पर आईं और आते ही तहलका मचा दिया। यह सिर्फ इंटरनेट पर ही ट्रेंड नहीं है, बल्कि उर्वशी रौतेला, करीना कपूर, अनन्या पांडे,रिहाना और शरवरी वाघ जैसी हस्तियों ने भी इसे कैरी करके वायरल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई लोगों को डरा रही लबूबू डॉल

    लबूबू का बुखार दुनियाभर में फैला रहा है। हमने कई पॉपुलर हस्तियों को देखा जब उन्होंने कई खास मौकों पर इन्हें फ्लॉन्ट किया। एक तरफ जहां कई लोग इसे शौक में रख रहे हैं। वहीं इंटरनेट पर मौजूद कई लोगों के साथ ऐसी घटनाएं हुईं कि वो डर गए।

    यह भी पढ़ें- भूतिया हंसी और शैतानी आंखें, क्या सच में डरावनी है Labubu Doll? जानिए इसके फेमस होने की कहानी

    इस लिस्ट में बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम भी शामिल हो गईं हैं जिन्होंने गुड़िया खरीदने के बाद अपनी दोस्त के दुर्भाग्यपूर्ण अनुभवों को शेयर किया।

    अर्चना ने डॉल को बताया अनलकी

    अर्चना गौतम ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि लबूबू डॉल बहुत ही अनलकी है। यह दिखाता है कि इसमें बुरी और खतरनाक शक्तियां हैं। उन्होंने कहा कि डॉल में भूत है और ये उसे रखने वाले मालिक को दुख देती है। उन्होंने आगे कहा कि जिस किसी के पास भी यह गुड़िया होगी, उसे जीवन में किसी न किसी तरह दुर्भाग्य का सामना करना ही पड़ेगा।

    कई लोगों के साथ हुई अजीबोगरीब घटना

    उनके इस कमेंट ने ऑनलाइन चर्चा और अटकलों को जन्म दे दिया है। अर्चना गौतम ने कहा, "मेरी एक रिश्तेदार ने यह गुड़िया खरीदी थी। जैसे ही उन्होंने यह गुड़िया खरीदी, उनके घर में अजीबोगरीब घटनाएं होने लगीं। उनकी तय शादी टूट गई। जैसे ही लबूबू को लाया गया, अगले ही दिन उनके पिता की मृत्यु हो गई...सब कुछ बिगड़ गया... जिंदगी बर्बाद हो गई।" अर्चना ने लोगों से कहा कि प्लीज ये डॉल मत खरीदीयेगा क्योंकि ये आपके भाग्य को नष्ट कर देता है।

    कहां से आई लबूबू

    लबूबू को हांगकांग स्थित टॉय आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने क्रिएट किया है। इसे पॉप मार्ट ब्रांड द्वारा निर्मित किया गया है। यह खिलौना कल्पनाशील 'द मॉन्स्टर्स' सीरीज का हिस्सा बनाने के लिए बनाया गया था। दुनिया भर के लोग इस गुड़िया को इसके क्यूट एस्थेटिक के लिए पसंद कर रहे हैं, जिसमें मासूमियत और डरावनेपन का अनोखा मिश्रण है।

    यह भी पढ़ें- Ananya Panday को मिली Labubu की जगह लफूफू, बोली- 'बिजनेस के लिए मंगाई थी 100 डॉल लेकिन...'