Ananya Panday को मिली Labubu की जगह लफूफू, बोली- 'बिजनेस के लिए मंगाई थी 100 डॉल लेकिन...'
लबूबू डॉल (Labubu Doll) का जादू सिर्फ चीन में नहीं बल्कि भारत में भी खूब देखने को मिल रहा है।फिल्मी सितारे भी लबूबू डॉल खरीद रहे हैं और इसके वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं। हाल ही में अनन्या का फेक लबूबू डॉल को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लबूबू डॉल का जादू पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। मोस्ट एक्सपेंसिव डॉल्स में शुमार लबूबू को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी खरीद रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट कर रहे हैं। हाल ही में, उर्वशी रौतेला भी लबूबू डॉल कैरी करते हुए देखी गई थीं। इसके अलावा खुशी कपूर, ओरहान अवत्रामणि समेत कई सेलेब्स ने लबूबू खरीदी है। अब एक और एक्ट्रेस ने लबूबू खरीदा।
यह एक्ट्रेस हैं अनन्या पांडे। हाल ही में अनन्या पांडे को लबूबू डॉल कैरी करते हुए देखा गया था। अभिनेत्री अपने बैग में दो मिनी लबूबू डॉल को लटकाया था। अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिससे पता चला कि उनकी डॉल वास्तव में नकली है। उन्हें गलती से लबूबू की जगह लफूफू मिल गई।
लबूबू डॉल की जगह अनन्या को मिली लफूफू
दरअसल, कुछ दिन पहले ओरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अनन्या से उनके लबूबू डॉल के बारे में पूछते हुए नजर आए थे। तब अनन्या ने रिवील किया था कि उनके बैग में लटके लबूबू वास्तव में लफूफू (Lafufu Doll) है। उन्होंने बताया कि उनकी एक दोस्त ने बिजनेस शुरू करने के लिए गलती से लबूबू की जगह लफूफू डॉल खरीद लिए थे।
यह भी पढ़ें- Rekha की गोद में दिख रही ये क्यूट बच्ची है बॉलीवुड की स्टार, 6 साल में दे चुकी है 3 हिट, OTT पर चलाया जादू
शनेल बैग में लेकर घूमीं नकली डॉल
अनन्या ने कहा, "मेरी दोस्त रिधिमा लबूबू का बिजनेस शुरू करने की कोशिश कर रही थी और उसने 100 लबूबू डॉल ऑर्डर किया था, लेकिन उसे लफूफू मिले।" जब ओरी ने उनके बैग पर एक डॉल की ओर कैमरा घुमाया और पूछा, "अनन्या क्या यह नकली है?" अदाकारा ने जवाब दिया, "यह नकली है लेकिन यह शनेल बैग पर है, इसलिए किसी को कभी पता नहीं चलेगा।" उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर धल्ले से वायरल हो रहा है।
अनन्या पांडे का वर्क फ्रंट
केसरी चैप्टर 2 की सक्सेस के बाद अनन्या पांडे इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वह चांद मेरा दिल में भी नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें- 26 साल की उम्र में Ananya Panday ने दिखाया कमाल, अचीवमेंट लिस्ट में Ishaan Khatter का नाम भी शामिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।