Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heeramandi: गाने की शूट के दौरान पानी में गिरने वाली थीं ‘बिब्बोजान’, भंसाली के उड़ गए थे तोते, अदिति ने किया खुलासा

    वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार की पूरी कास्ट बीते शनिवार को कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनीं। जहां सभी ने कॉमेडियन और उनकी पूरी टीम के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान कपिल ने अभिनेत्री से पूछा कि उनका इस शो में काम करने का अनुभव कैसा रहा। एक एक कर सभी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 12 May 2024 08:49 PM (IST)
    Hero Image
    Heeramandi aditi Rao Hydari (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार'  1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। सीरीज में दिखाए गए सभी कलाकारों की खूब तारीफ हो रही है। इन्हीं में से एक हैं अभिनेत्री अदिति राव हैदरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इस सीरीज में ‘बिब्बोजान’ का किरदार निभाया है। जो अपनी और देश की आजादी के लिए सीने पर गोलियां खाकर हमेशा के लिए शहीद हो जाती हैं। अब हाल ही में अदिति राव हैदरी कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनी थी। जहां उन्होंने इस सीरीज की शूटिंग को लेकर कई दिलचस्प किस्से साझा किए।

    जब अदिति को गिरने से भंसाली ने बचाया था

    इस दौरान जब कॉमेडियन कपिल ने अभिनेत्री से पूछा कि उनका इस शो में काम करने का अनुभव कैसा रहा। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि, 'संजय लीला भंसाली के साथ काम करके मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है'। 'संजय सर ने 'हीरामंडी' हम सबके लिए अलग-अलग आउटफिट को चुना था। जो काफी हैवी थे। मैं तो एक बार डांस का सीन कर रही थी तभी उन्होंने मुझे देखा और कहा इसे पीछे करो नहीं तो ये पानी में गिर जाएगी'। अदिति राव हैदरी ने आगे कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि मेरे लंहगे का वजन मेरे वजन से ज्यादा रहा होगा शायद'।

    यह भी पढ़ें- हीरामंडी एक्ट्रेस Aditi Rao Hydari बनीं 'लव गुरु', 'बिब्बो जान' बन शेयर किए जबरदस्त डेटिंग टिप्स

    कान्स में नजर आएंगी अदिति 

    कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 204) में इस साल अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) शामिल होने वाली हैं। बता दें, साल 2022 में अदिति ने अपना इस रेड कारपेट पर डेब्यू किया था। साल 2023 में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा था और अब एक बार फिर वह इसमे शामिल होने जा रही हैं। 

    अदिति राव हैदरी वर्कफ्रंट

    अदिति राव हैदरी का सफर हीरामंडी में खत्म हो चुका है। इस सीरीज का दूसरा पार्ट तो आएंगा, लेकिन उसमे ‘बिब्बोजान’ का किरदार नहीं होगा। ऐसे में अभिनेत्री अपने बाकी कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं, जिसका खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें- Heeramandi एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग सगाई पर जाहिर की खुशी, खुद को बताया लकी