Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरामंडी एक्ट्रेस Aditi Rao Hydari बनीं 'लव गुरु', 'बिब्बो जान' बन शेयर किए जबरदस्त डेटिंग टिप्स

    संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज हीरामंडी को रिलीज हुए काफी समय हो गया है। बहुत से लोगों ने इसे पसंद किया है और इसमें नजर आए स्टार्स के अभिनय की तारीफ की है। अदिति राव हैदरी भी उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जिनका बिब्बो जान वाला किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया। अब एक्ट्रेस ने लव गुरु बनकर कुछ टिप्स दी हैं।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sun, 05 May 2024 07:12 PM (IST)
    Hero Image
    अदिति राव हैदरी बनीं लव गुरु (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' की सक्सेस का आनंद ले रही हैं। इस सीरीज में उन्होंने बिब्बो जान का किरदार निभाया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और उसे देखने के बाद लोगों ने उनकी जमकर तारीफ भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हीरामंडी' को रिलीज हुए काफी दिन हो गए हैं। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'बिब्बो जान' लव गुरु बनकर कुछ प्रो-डेटिंग टिप्स देते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर उनके मंगेतर सिद्धार्थ ने भी रिएक्शन दिया है।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi में आलमजेब बन बुरी तरह ट्रोल हुईं भंसाली की भांजी Sharmin Segal, नफरत भरे कमेंट्स के बाद उठाया ये कदम

    अदिति राव हैदरी बनीं लव गुरु

    नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्यार करने वालों को टिप्स देते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि अपना दिल थाम लीजिए, क्योंकि शहर में एक नया लव गुरु आ गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    हमारी प्यारी बिब्बो जान ने आपकी लव लाइफ और आपकी डेट नाइट्स को व्यवस्थित कर दिया है। हीरामंडी में उनकी पेशेवर सलाह देखें, जो अब केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

    'बिब्बो जान' ने दी ये प्रो-टिप्स

    वीडियो की शुरुआत में अदिति पूछती हैं कि अच्छा बताइए आपने किसी से प्यार किया, क्या आपने किसी को दिल दिया। इतनी जल्दी मान गए, थोड़ा तो भाव खाइए। आपका दिल कोई हीरे से कम नहीं है, जो आसानी से दे बैठो।

    उनकी पहली टिप होती है कि पहली डेट के बाद कोई तो निशानी छोड़ के जाइए, जैसे झुमके। टिप नंबर 2 'अगर वो आपको मैसेज करें, तो सो जाइए नींद से जरुरी कुछ नहीं। इसके बाद एक्ट्रेस तीसरी सलाह देती हैं कि हर सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं है। वह सभी को रहस्यमय बने रहने की सलाह देती हैं। इसके बाद उन्होंने कई और भी टिप्स दिए।

    सिद्धार्थ ने दिया रिएक्शन

    अदिति की इस वीडियो पर उनके मंगेतर सिद्धार्थ ने भी रिएक्शन दिया है। सिद्धार्थ ने कमेंट करते हुए लिखा कि बिब्बो जैसी कोई नहीं।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi: शेखर सुमन ने एक टेक में पूरा किया था 'हीरामंडी' का इंटीमेट सीन, भंसाली ने कही थी ये बात

    बता दें कि 'हीरामंडी' में अदिति के साथ-साथ मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और शर्मिन सहगल समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं।