Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heeramandi एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग सगाई पर जाहिर की खुशी, खुद को बताया लकी

    Updated: Thu, 09 May 2024 04:37 PM (IST)

    हीरामंडी (Heeramandi) एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) वेब सीरीज को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। अब जल्द वो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स में भी शिरकत करने वाली हैं। हालांकि इसके अलावा उनकी जिंदगी में एक और बड़ी खुशी है और वो है उनकी सगाई। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से सगाई की है।

    Hero Image
    अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग सगाई पर जाहिर की खुशी, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अदिति राव हैदरी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को अपने काम के लिए पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से सगाई की है। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद खुश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरामंडी के प्रमोशन के दौरान हाल ही में उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की। इस दौरान उन्होंने  सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते पर बात की।

    यह भी पढ़ें- Heeramandi के साथ इंसाफ नहीं कर पाए संजय लीला भंसाली, सीरीज देख परेशान हुए शीजान खान, इस गलती पर जताई नाराजगी

    सगाई से बेहद खुश हैं अदिति

    अदिति राव हैदरी ने खुद को खुशकिस्मत बताया। एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की जानकारी मार्च में सोशल मीडिया के जरिए दिया था। सिद्धार्थ के साथ इंगेजमेंट को लेकर अदिति राव हैदरी ने कहा, ये शानदार और कमाल का है। मैं बेहद लकी फील कर रही हूं।

    अदिति के सामने एक और बड़ा मौका

    हीरामंडी और सगाई के बाद अदिति राव हैदरी को जल्द एक और खुशी मिलने वाली है। एक्ट्रेस इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाली हैं। फिलहाल वो अपनी वेब सीरीज के सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हीरामंडी के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भी तारीफ की। हालांकि, इससे पहले अदिति राव हैदरी उनके साथ फिल्म पद्मावत में काम कर चुकी हैं।

    संजय लीला भंसाली को बताया खास

    संजय लीला भंसाली की तारीफ करते हुए अदिति राव हैदरी ने कहा, "वो एक बेहद सुंदर दुनिया बनाते हैं। वो अपने एक्टर्स से बेस्ट करवाते हैं। जो बात हीरामंडी को इतना खास बनाती है वो ये है कि इसमें बताने के लिए बहुत सारी कहानियां हैं और हर एक बहुत ही अनोखी महिला के बारे में है। संजय सर असल में अपनी महिला किरदारों और उनकी कहानियों को बहुत ज्यादा सम्मान देते हैं।"

    यह भी पढ़ें- मोहब्बत, सियासत और विरासत...'हीरामंडी', जहां रानियों जैसा था तवायफों का रुतबा, कभी था लाहौर का शाही मोहल्ला

    सीरीज की स्टार कास्ट

    हीरामंडी कुछ दिनों पहले 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। सीरीज में अदिति राव हैदरी के साथ मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शरमिन सहगल के अलावा शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और फरदीन खान भी अहम किरदारों में शामिल है। इन तीनों ने लाहौर के नवाबों का रोल निभाया है।