Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pari Hoon Main Out: 'थैंक यू फॉर कमिंग' का नया गाना रिलीज, भूमि पेडनेकर का दिखा अलग अंदाज

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 08:19 PM (IST)

    Thank You For Coming Song Pari Hoon Main OUT भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले दो गाने हांजी और देसी वाइन रिलीज किए जा चुके हैं। ये दोनों ही गाने दर्शकों को काफी पसंद आए थे। ऐसे में अब देखना होगा कि फिल्म का तीसरा गाना लोगों को कैसा लगता है।

    Hero Image
    'थैंक यू फॉर कमिंग' का नया गाना 'परी हूं मैं' (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thank You For Coming Song Pari Hoon Main OUT: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है, जो जल्द ही अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शहनाज गिल, शिबानी बेदी जैसे कलाकार दिखाई देने वाले हैं। अब इस फिल्म का नया गाना 'परी हूं मैं' (Pari Hoon Main) रिलीज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि रिलीज से पहले फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में किया गया था, जहां इस फिल्म ने और इसके कास्ट ने धमाल मचा दिया था। हर किसी ने 'थैंक यू फॉर कमिंग' की तारीफ की थी। इसके साथ ही मेकर्स ने अभी तक इसके दो ट्रैक 'हांजी' और 'देसी वाइन' पहले ही जारी कर दिए हैं। इन्हें फैंस ने काफी पसंद भी किया।

    यह भी पढ़ें: Desi Wine Out: रिलीज हुआ 'थैंक यू फॉर कमिंग' का नया गाना, भूमि पेडनेकर ने शहनाज संग दिखाया जलवा

    रिलीज हुआ 'परी हूं मैं' गाना

    मेकर्स ने अब 'थैंक यू फॉर कमिंग' का नया ट्रैक 'परी हूं मैं' रिलीज कर दिया है। यह गाना सुनीता राव के मूल ट्रैक का रीक्रिएटेड वर्जन है। इस गाने में आपको भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, करण कुंद्रा और अनिल कपूर दिखाई देने वाले हैं। इस गाने को शेयर करते हुए भूमि ने कैप्शन में लिखा 'अब आपके चमकने का समय आ गया है, अपने अंदर की परी को गले लगाओ'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

    इस गाने में भूमि पेडनेकर एक क्लब में अपनी बीती बातों को याद करते हुए डांस करते दिखाई दे रही हैं। गाने में फिल्म के छोटे-छोटे सीन और पिछले दो गानों की भी कुछ झलक दिखाई गई है। ऐसे में अब देखना होगा कि दर्शकों को उनका ये रीक्रिएटेड वर्जन कितना पसंद आता है। इस गाने को सुनिधि चौहान और Sushant Divgikar ने गाया है।

    'थैंक यू फॉर कमिंग' रिया कपूर के पति करण बूलानी के निर्देशन में बनी है। यह कॉमेडी ड्रामा मूवी 6 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Thank You For Coming: पीपल्स चॉइस अवॉर्ड के लिए नामांकित हुई शहनाज की फिल्म, एकता कपूर ने कही बड़ी बात