Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का जोर, अब Bhootnath 3 को लेकर हुई अनाउंसमेंट, हुई किंग खान की एंट्री?

    बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ का तीसरा पार्ट आने वाला है। टी-सीरीज और बीआर फिल्म्स मिलकर भूतनाथ 3 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। वहीं फिल्म में अमिताभ के साथ आपको एक सरप्राइज भी देखने को मिलेगा। फैंस इसके तीसरे पार्ट के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 09 Nov 2024 05:22 PM (IST)
    Hero Image
    अमिताभ बच्चन की भूतनाथ 3 की अनाउंसमेंट

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी का बोलबाला है ये बात तो आपको पता ही चल गई होगी। इस साल तीन हॉरर कॉमेडी फिल्म रिलीज हुईं और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म किया। मुंज्या, स्त्री 2 और हालिया रिलीज हुई भूल भुलैया इसका जीता जागता उदाहरण हैं। अब भूतनाथ की फ्रेंचाइजी भी अपनी तीसरी किस्त पर काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द आएगा भूतनाथ का तीसरा पार्ट

    खबर की माने तो टी सीरीज और बी आर फिल्म्स एक साथ आकर भूतनाथ 3 के लिए काम कर रही हैं। पिंकविला में प्रकाशित एक रिपोर्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की सफलता के बाद भूषण कुमार अपने बैनर तले एक और सफल हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी बनाने के इच्छुक हैं। भूतनाथ 3 अभी अपने शुरुआती स्टेज में है,लेकिन निर्माता जल्द ही इसकी तीसरी फिल्म लाने की तैयारी में हैं। स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है जैसे ही ये पूरा होता है बाकि अन्य चीजें भी तय कर दी जाएंगी।

    यह भी पढ़ें: Thama एक्टर Ayushmann Khurrana फिल्मों में बरतते हैं ये सावधानी, कहा- 'मेरे ज्यादा फैंस बच्चे हैं'

    अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम

    रिपोर्ट में कहा गया, "भूतनाथ 3 इस समय डेवलेपमेंटल स्टेज में है, और निर्माता भूतनाथ को फिर से पर्दे पर लाने के विचार पर काम कर रहे हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो भूतनाथ 3 2026 में रिलीज के लिए तैयार होगी। 2025 में यह फ्लोर पर जाएगी। स्क्रिप्ट का काम शुरू हो गया है और निर्माता भूतनाथ 3 के लिए उत्साहित हैं।"

    शाह रुख खान की हो सकती है एंट्री?

    वहीं इस फिल्म में आपको एक जबरदस्त ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा। जीं हां, अमिताभ के साथ इसमें एक और एक्टर की एंट्री हो सकती है। पिछली भूतनाथ फिल्मों में शाहरुख खान ने कैमियो किया था,लेकिन इस वाले में यह गेम-चेंजर साबित हो सकता है। निर्माता तीसरी किस्त में उन्हें और अमिताभ बच्चन का साथ लाने की तैयारी में हैं। हालांकि इसका काफी कुछ हिस्सा स्क्रिप्ट पर निर्भर करेगा।

    साल 2008 में आया था पहला पार्ट

    भूतनाथ का पहला पार्ट साल 2008 में आया था। इसके बाद साल 2014 में भूतनाथ रिटर्न्स रिलीज हुई। इन दोनों फिल्मों को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था। फैंस में लोगों को बच्चे की मासूमियत बहुत अधिक पसंद आई थी। इसके अलावा भूत के किरदार में बिग बी ने लोगों का दिल जीत लिया। जो बात भूतनाथ को अन्य सभी हॉरर कॉमेडीज से अलग करती है, वह यह तथ्य है कि भूतनाथ का भूत बहुत प्यारा है जो एक निजी कारण से वापस आता है।

    यह भी पढ़ें: Horror Comedy Movies: Thama के बाद नहीं थमेगा भूतिया कहानी का सिलसिला, लंबी है हॉरर कॉमेडी की लिस्ट