Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3 में धमाल मचाएंगे 'रूह बाबा', एंट्री सॉन्ग पर 1000 डांसर्स संग दिखाई देंगे Kartik Aaryan

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 08:01 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। कार्तिक के फैंस भी उनकी इस अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि इस मूवी में कार्तिक के एंट्री सॉन्ग में 1000 डांसर दिखाई देने वाले हैं जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है।

    Hero Image
    भूल भुलैया 3 में ग्रैंड एंट्री लेंगे कार्तिक (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से इस मूवी की घोषणा की गई है, तब से ही इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक 'भूल भुलैया 3' से कई अपडेट सामने आए हैं। अब खबर आ रही है कि इस मूवी में रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन की ग्रैंड एंट्री देखने को मिलने वाली है, जिसकी शूटिंग भी अभिनेता ने शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्म के बाद भी दोबारा एक्शन दिखाएंगे Kartik Aaryan, इस फिल्ममेकर संग मिलाया हाथ?

    ग्रैंड एंट्री लेंगे कार्तिक आर्यन

    ई-टाइम की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन की एंट्री एक गाने के जरिए होने वाली है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह गाना बॉलीवुड के अब तक के सबसे बड़े गाने के शूट में से एक है। वहीं, इस सीक्वेंस में 1000 डांसर होंगे और यह फिल्म में रूह बाबा का एंट्री सीन है।

    इसके लिए फिल्म सिटी मुंबई में एक विशाल सेट बनाया गया है, जिसकी कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करने वाले हैं। वहीं, कार्तिक पिछले दो हफ्तों से इस पर काम कर रहे हैं।

    फिल्म में दिखाई देंगे ये स्टार्स

    कुछ दिनों पहले इसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सभी स्टार्स सेट पर पूजा करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें कि इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी दिखाई देने वाली हैं। ऐसे में फैंस एक बार फिर पुरानी मंजुलिका को देखने के लिए काफी खुश हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि इसमें अलावा माधुरी दीक्षित भी नजर आ सकती हैं। इस मूवी का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं।

    'भूल भुलैया 3' दिवाली 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। इस मूवी के अलावा कार्तिक आर्यन जल्द 'चंदू चैम्पियन' में भी दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें: टूटे पैर के साथ अनीस बज्मी ने शुरू की 'Bhool Bhulaiyaa 3' की शूटिंग, एक और 'भूतनी' की एंट्री पर तोड़ी चुप्पी

    comedy show banner
    comedy show banner