Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लॉप फिल्म के बाद भी दोबारा एक्शन दिखाएंगे Kartik Aaryan, इस फिल्ममेकर संग मिलाया हाथ?

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 12:52 PM (IST)

    अभिनेता Kartik Aaryan अब हर किसी के फेवरेट बन गए हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद एक्टर ने अपना एक खास मुकाम बना लिया है। इस बीच कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में वह एक एक्शन थ्रिलर में दिखेंगे।

    Hero Image
    एक्शन में धमाल मचाएंगे कार्तिक आर्यन (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। डायरेक्टर अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की अपार सफलता के बाद से उनका करियर एक दम से चमक उठा है। जिसकी बदौलत आने वाले समय में अभिनेता कई मूवीज में नजर आने वाले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की एक और अपकमिंग फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि कॉमेडी जॉनर को छोड़कर कार्तिक एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं और इसके लिए उन्होंने एक दिग्गज फिल्ममेकर के साथ हाथ मिलाया है। 

    इस डायरेक्ट संग काम करेंगे कार्तिक

    कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट काफी लंबी है। अब जो खबर सामने आ रहे हैं, उसके आधार पर इस सूची में एक और नाम जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक ने किक और बागी जैसी एक्शन थ्रिलर बनाने वाले फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। 

    एक्टर की ये मूवी के एक फुल ऑन एक्शन थ्रिलर साबित होगी और इसमें कार्तिक जिस किरदार में दिखेंगे, वैसा उन्होंने पहले कभी भी किस फिल्म में नहीं निभाया है। खास बात ये है कि उनकी इस मूवी का डायरेक्शन दिग्गज निर्देशक विशाल भारद्वाज करेंगे, जो इससे पहले कमीने और हैदर जैसी शानदार मूवीज के लिए जाने हैं। 

    इस खबर के बाद कार्तिक आर्यन के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई और वह उनकी इस मूवी की ऑफिशियल अनाउसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    इस फ्लॉप फिल्म में दिखा था कार्तिक का एक्शन अवतार

    इससे पहले कार्तिक आर्यन साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म शहजादा में एक्शन अवतार में नजर आए थे। हालांकि सुपरस्टार की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या दोबारा से अभिनेता को एक्शन करते देखना फैंस पसंद करेंगे या नहीं। 

    ये भी पढ़ें- टूटे पैर के साथ अनीस बज्मी ने शुरू की 'Bhool Bhulaiyaa 3' की शूटिंग, एक और 'भूतनी' की एंट्री पर तोड़ी चुप्पी

    comedy show banner
    comedy show banner