Bholaa OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अजय देवगन की 'भोला', फिल्म के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये
Bholaa OTT Release अजय देवगन और तब्बू के फैंस के लिए खुशखबरी है इस साल आई इन दोनों की फिल्म भोला सिनेमाघरों के बाद और ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। लेकिन इस ओटीटी रिलीज में भी एक ट्विस्ट है

नई दिल्ली, जेएनएन। Bholaa OTT Release: अजय देवगन और तब्बू स्टारर भोला ने सिनेमाघरों में ठीक ठाक कमाई की थी। फिल्म 30 मई को रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 111. 64 करोड़ का बिजनेस किया। अजय देवगन के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि मूवी हॉल के बाद अब ये ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ।
ओटीटी पर रिलीज हुई 'भोला'
भोला, तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का ऑफिशियल रीमेक है। तमिल फिल्म को हिन्दी सब टाइटल के साथ काफी लोग देख चुके हैं, इसके चलते दर्शकों ने इसके हिंदी वर्जन में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि 'भोला' इस साल की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बनकर उभरी है।
चुकाने होंगे इतने रुपये
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 'भोला' रिलीज हो चुकी है, अगर ये सुनकर आप भी बहुत खुश हैं तो हम आपको बता दें कि इसे देखने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। फिलहाल 'भोला' रेंट पर उपलब्ध है और इसे देखने के लिए आपको 399 रुपये चुकाने होंगे। अगर आपने इसे सिनेमा हॉल में भी नहीं देखा और ओटीटी पर रेंट नहीं देना चाहते तो थोड़ा और इंतजार कीजिए जब ये फ्री हो जाएगी।
ये है फिल्म की कहानी
फिल्म भोला की कहानी एक बाप और उसकी 10 साल की बेटी के इर्द-गिर्द धूमती हुई नजर आती है। जहां जेल में बंद भोला (अजय देवगन) अपनी बेटी से मिलने के लिए कुछ भी कर गुजने को तैयार है, लेकिन उसे मौके नहीं मिल रहा। जब वह जेल से बाहर आता है तो कुछ ऐसा होता है कि पूरी कहानी पलट देता है।
अजय देवगन ने किया है डायरेक्ट
बता दें कि फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा साउथ स्टार अमला पॉल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। पहले फिल्म का निर्देशन धर्मेंद्र शर्मा करने वाले थे, लेकिन फिर बाद में कुछ ऐसा हुआ और डायरेक्शन की कमान खुद अजय देवगन ने अपने हाथों में ले ली। भोला अजय देवगन एफफिल्म्स, ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट का संयुक्त प्रोडक्शन है। फिल्म के लिए संगीत केजीएफ से पॉपुलर हुए रवि बसरूर ने तैयार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।