Bholaa Anthem Out: इंतजार हुआ खत्म, फिल्म की रिलीज से चंद दिन पहले अजय देवगन ने जारी किया भोला का एंथम सॉन्ग

Ajay Devgn Released Bholaa Anthem अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला चंद दिनों में थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब अजय ने फिल्म का नया गाना जारी कर दिया है।