Bholaa: 6 मिनट के चेज सीक्वेंस को शूट करने में लगे 11 दिन, अजय देवगन ने पिता वीरू देवगन को समर्पित किया एक्शन

Ajay Devgn Dedicates Bholaa Action To Father Veeru Devgan भोला 30 मार्च को रिलीज हो रही है और तमिल फिल्म का रीमेक है। फिल्म का निर्देशन अजय ने किया है। तब्बू एक अहम किरदार में नजर आएंगी। वहीं साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल एक खास भूमिका में हैं।