Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bholaa Advance Booking Collection: रिलीज से एक हफ्ते पहले ही भोला ने की बम्पर कमाई, सिनेमाघर लगभग हुए फुल

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 03:18 PM (IST)

    Bholaa Advance Booking Collection भोला को लेकर ऑडियंस में बहुत ही बेसब्री है। ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है लेकिन रिलीज से एक हफ्ते पहले ही भोला ने एडवांस बुकिंग से बम्पर कमाई कर ली है।

    Hero Image
    Bholaa Advance Booking Collection Ajay Devgn Tabu and Deepak Dobriyal Starrer Film Earn 1 Cr/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bholaa Advance Booking Collection: दृश्यम 2 की सफलता के बाद अब अजय देवगन एक बार फिर से पर्दे पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी फिल्म 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब्बू और अजय देवगन स्टारर फिल्म की रिलीज का इंतजार लोग उस समय से ही कर रहे हैं, जब से फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर्स रिलीज हुए है।

    'भोला' की रिलीज हो 1 हफ्ता रह बाकी है, लेकिन लोगों में इस एक्शन फिल्म का कितना क्रेज है, इसका अंदाजा आप इस फिल्म की एडवांस बुकिंग और उसकी कमाई से ही कर सकते हैं। इतना ही नहीं, सिनेमाहॉल भी लगभग फुल हो चुके हैं।

    एडवांस बुकिंग में ही कर ली 'भोला' ने बम्पर कमाई

    अजय देवगन खुद भी भोला को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वह इस फिल्म में सिर्फ अभिनय ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने खुद ही फिल्म का निर्देशन भी किया है। अजय देवगन की भोला तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जोकि पहले से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

    हालांकि, जिस तरह से फिल्म को रिस्पांस मिल रहा है, वह देखने लायक है। बॉक्स ऑफिस वेबसाइट Sachnilk की रिपोर्ट के अनुसार भोला ने अब तक एडवांस बुकिंग से तीन दिनों के अंदर ही 1 करोड़ के आसपास बम्पर कमाई की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    जिस तरह से भोला की टिकट बिक रही हैं, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अजय देवगन की ये फिल्म पहले दिन डबल डिजिट के साथ ओपनिंग कर सकती है।

    'भोला' की अब तक बिक चुकी हैं इतनी टिकट

    रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' की अब तक 50 हजार से अधिक टिकट बिक चुकी हैं। ये फिल्म 2डी के साथ-साथ, 3डी में भी रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग में 2डी, थ्रीडी और थ्रीडी आइमैक्स थिएटर में भोला के सभी शोज लगभग फुल हो चुके हैं और लगातार लोग फर्स्ट डे, फर्स्ट शो की टिकट बुक कर रहे हैं।

    इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा अमाला पॉल, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, विनीत कुमार, मकरंद देशपांडे अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी नजर आ सकते हैं।

    दृश्यम 2 का एडवांस बुकिंग का तोड़ सकती है रिकॉर्ड

    आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'भोला' ने एडवांस बुकिंग के मामले में अपनी ही फिल्म 'दृश्यम' 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सस्पेंस थ्रिलर 'दृश्यम-2' ने एडवांस बुकिंग में रिलीज से एक दिन पहले तक लगभग 6.50 करोड़ का बिजनेस किया था।

    भोला की रिलीज को अभी 1 हफ्ता बाकी है, ऐसे में अगर ये फिल्म 7 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लेती है, तो ये खुद की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देगी।