Bholaa Advance Booking Collection: रिलीज से एक हफ्ते पहले ही भोला ने की बम्पर कमाई, सिनेमाघर लगभग हुए फुल

Bholaa Advance Booking Collection भोला को लेकर ऑडियंस में बहुत ही बेसब्री है। ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है लेकिन रिलीज से एक हफ्ते पहले ही भोला ने एडवांस बुकिंग से बम्पर कमाई कर ली है।