Bholaa में दर्शकों को मिलेगा बड़ा सरप्राइज! अभिषेक बच्चन के कैमियो के सवाल पर अजय देवगन ने दिया यह जवाब

Abhishek Bachchan Cameo In Bholaa अजय देवगन की फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन अजय ने किया है। अजय की इस फिल्म का इंतजार ट्रेड जानकारों को भी था क्योंकि पठान के बाद सबसे ज्यादा उम्मीदें इसी फिल्म से हैं।