Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpuri Song को यूट्यूब पर मिले 500 मिलियन व्यूज, रितेश पांडे के सॉन्ग ने रचा कीर्तिमान

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 07:47 PM (IST)

    Bhojpuri Song complete 500 million views भोजपुरी गानें अक्सर यूट्यूब पर ट्रेंड होते दिखाई देते हैं और उन्हें खूब सुना जाता है। अब जानकारी आ रही है कि रितेश पांडे के एक गाने को यूट्यूब पर 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

    Hero Image
    Bhojpuri Song complete 500 million views on YouTube Ritesh Pandey song created a record.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने अक्सर इंटरनेट पर ट्रेंड होते रहते हैं और ये गाने अक्सर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज के चलते भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। अब भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। अब जानकारी आ रही है कि भोजपुरी फिल्मों के स्टार और जाने-माने सिंगर रितेश पांडे के सुपरहिट सॉन्ग लवंडिया लंदन से लांएगे को यूट्यूब पर 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जोकि अपने आप में एक कीर्तिमान है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल पहले रिलीज हुआ था सॉन्ग

     

    रितेश पांडे के इस गाने को यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर दो साल पहले रिलीज किया गया था। अब सॉन्ग को अपनी रिलीज के दो सालों बाद यूट्यूब पर 500 मिलियन व्यूज और करीब दो मिलियन लाइक्स भी मिल चुके हैं। जोकि भोजपुरी इंडस्ट्री के लगातार आगे बढ़ने का सबूत है। इस सॉन्ग वीडियो में रितेश पांडे विदेश एक्ट्रेस के साथ जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं और लंदन से डांसर्स लाने की बातें कर रहे हैं। कीर्तिमान रचने वाले इस गाने को आरएस प्रितम ने लिखा है इसको लकी विश्वकर्मा ने डायरेक्ट किया है और इस गाने को रितेश पांडे ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है।

    पहले भी वायरल हुआ था रितेश का गाना

    आपको बता दें, रितेश पांडे के कई रिकॉर्ड तोड़ गानों का निर्माण किया है, जिसमें प्यार काहे कईलु पगला से, चौकी तुरी ला नाच के, पियवा से पहिले हमार रहलू, गोरी तोर चुनारी, निंद अखिया से चैन दिल से, बम भोला बाबा, सुइया जहर के जैसे गाने शामिल हैं। वहीं, साल 2019 में उनके सॉन्ग हेलो कौन... भी काफी वायरल हुआ था, जिस पर बड़े कलाकारों ने लिप्सिंग करते हुए रील्स बनाईं थीं।  

    बता दें कि रितेश पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टारों में शुमार हैं। वो इन दिनों कई सारे प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं, जिसमें कई गाने और भोजपुरी फिल्में शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Sherlyn Chopra बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची पुलिस स्टेशन, देखें वीडियो