Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sherlyn Chopra बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची पुलिस स्टेशन, देखें वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 06:13 PM (IST)

    Sherlyn Chopra on Sajid Khan फिल्म एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने बिग बॉस 16 में बतौर प्रतियोगी नजर आ रहे साजिद खान की शिकायत मुंबई पुलिस से की है। वहीं उन्होंने बिग बॉस शो पर रोक लगाने की मांग की है।

    Hero Image
    Sherlyn Chopra : बिग बॉस 16 में साजिद खान भी है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sherlyn Chopra on Sajid Khan: साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने फिल्म एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा पुलिस स्टेशन पहुंची है। उन्हें मुंबई में पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट किया गया है। इस अवसर पर शर्लिन चोपड़ा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की है। उन्होंने इंटरव्यू देते हुए कहा है कि वह महिलाओं का उत्पीड़न करने वाले साजिद खान की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन आई है। ताकि उन्हें शो से बाहर निकाला जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्लिन चोपड़ा कहती है, 'साजिद खान यौन उत्पीड़न करता है'

    इस बारे में बताते हुए शर्लिन चोपड़ा कहती है, 'साजिद खान मी टू का आरोपी है। जो यौन उत्पीड़न करता है। उसके खिलाफ केस करने आई हूं। कई दिनों से बिग बॉस 16 के मेकर्स से निवेदन कर रहे है कि मी टू आरोपी साजिद खान को शो से बेदखल करें लेकिन वे हमारी बात को अनसुनी कर रहे है और हमारी पीड़ा को नहीं समझ रहे है। मैंने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को एक पत्र लिखकर शो के ब्रॉडकास्ट पर रोक लगाने की भी मांग की है, जब तक कि महिलाओं का उत्पीड़न करने वाला साजिद खान शो में रहता है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    यह भी पढ़ें: Sunny Deol 65th Birthday: गदर 2 की सकीना ने तारा सिंह को दी जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई, वायरल हुईं तस्वीर

    साजिद खान पर कई एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है

    इस अवसर पर शर्लिन चोपड़ा काफी आक्रमक नजर आ रही थी। गौरतलब है कि साजिद खान पर कई एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। हाल ही में रानी चटर्जी ने भी निर्देशक पर गंभीर आरोप लगाए है। इस बीच साजिद खान शो में बने हुए है और उनके खिलाफ न तो शो के निर्माता या सलमान खान ने ही कुछ कहा है।

    यह भी पढ़ें: Malaika Arora को जिम के बाहर स्किन टाइट कपड़ों में किया गया स्पॉट, ट्रोल्स ने कहा- अर्जुन के प्यार में पागल

    शर्लिन चोपड़ा हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो पर शेयर करती है

    शर्लिन चोपड़ा फिल्म एक्ट्रेस है। उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती है। वहीं वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती है।