Sherlyn Chopra बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची पुलिस स्टेशन, देखें वीडियो
Sherlyn Chopra on Sajid Khan फिल्म एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने बिग बॉस 16 में बतौर प्रतियोगी नजर आ रहे साजिद खान की शिकायत मुंबई पुलिस से की है। वहीं उन्होंने बिग बॉस शो पर रोक लगाने की मांग की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Sherlyn Chopra on Sajid Khan: साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने फिल्म एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा पुलिस स्टेशन पहुंची है। उन्हें मुंबई में पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट किया गया है। इस अवसर पर शर्लिन चोपड़ा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की है। उन्होंने इंटरव्यू देते हुए कहा है कि वह महिलाओं का उत्पीड़न करने वाले साजिद खान की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन आई है। ताकि उन्हें शो से बाहर निकाला जाए।
शर्लिन चोपड़ा कहती है, 'साजिद खान यौन उत्पीड़न करता है'
इस बारे में बताते हुए शर्लिन चोपड़ा कहती है, 'साजिद खान मी टू का आरोपी है। जो यौन उत्पीड़न करता है। उसके खिलाफ केस करने आई हूं। कई दिनों से बिग बॉस 16 के मेकर्स से निवेदन कर रहे है कि मी टू आरोपी साजिद खान को शो से बेदखल करें लेकिन वे हमारी बात को अनसुनी कर रहे है और हमारी पीड़ा को नहीं समझ रहे है। मैंने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को एक पत्र लिखकर शो के ब्रॉडकास्ट पर रोक लगाने की भी मांग की है, जब तक कि महिलाओं का उत्पीड़न करने वाला साजिद खान शो में रहता है।'
यह भी पढ़ें: Sunny Deol 65th Birthday: गदर 2 की सकीना ने तारा सिंह को दी जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई, वायरल हुईं तस्वीर
साजिद खान पर कई एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है
इस अवसर पर शर्लिन चोपड़ा काफी आक्रमक नजर आ रही थी। गौरतलब है कि साजिद खान पर कई एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। हाल ही में रानी चटर्जी ने भी निर्देशक पर गंभीर आरोप लगाए है। इस बीच साजिद खान शो में बने हुए है और उनके खिलाफ न तो शो के निर्माता या सलमान खान ने ही कुछ कहा है।
हम सभी पीड़ित महिलाएँ और वो तमाम लोग जो यौन शोषण का विरोध करते हैं, हमारी गुज़ारिश है श्री @ianuragthakur जी से कि #BigBoss शो के ब्रॉडकास्ट को तत्काल रद्द कर दिया जाए।
बिग बॉस में #MeToo आरोपी साजिद ख़ान की मौजूदगी हम पीड़ित महिलाओं के मुँह पर एक करारा तमाचा है! @AmitShah जी 🙏🏻 pic.twitter.com/j8grvTq7nu
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 17, 2022
यह भी पढ़ें: Malaika Arora को जिम के बाहर स्किन टाइट कपड़ों में किया गया स्पॉट, ट्रोल्स ने कहा- अर्जुन के प्यार में पागल
शर्लिन चोपड़ा हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो पर शेयर करती है
शर्लिन चोपड़ा फिल्म एक्ट्रेस है। उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती है। वहीं वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती है।
माननीय केंद्रीय मंत्री, श्री @ianuragthakur जी से हम सभी पीड़ित महिलाएँ और वो लोग जो यौन शोषण का विरोध करते हैं, हमारी गुज़ारिश है कि #BigBoss शो के ब्रॉडकास्ट को तत्काल रद्द कर दिया जाए।
किसी भी महिला की गरिमा और सुरक्षा से बढ़कर कोई TRP रेटिंग नहीं हो सकती है! #EvictSajidKhan pic.twitter.com/Mt2zjMKHJM
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 19, 2022

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।