Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anup Ghoshal Death: सिंगर अनूप घोषाल का हुआ निधन, 'मासूम' फिल्म के इस आइकॉनिक गाने को दी थी आवाज

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 07:55 PM (IST)

    Anup Ghoshal Died हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर अनूप घोषाल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 77 साल की उम्र में बंगाली गायक अनूप घोषाल का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से अनूप की सेहत खराब चल रही थी। अनूप घोषाल का नाम फिल्म मासूम के तुझसे नाराज नहीं जिंदगी जैसे आइकॉनिक गाने के लिए जाना जाता है।

    Hero Image
    गायक अनूप घोषाल का हुआ देहांत (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anup Ghoshal Passed Away: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक अनूप घोषाल का निधन हो गया है। 77 साल की उम्र में अनूप ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। लंबे समय से अनूप घोषाल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके चलते आज वह हमारे बीच नहीं रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'मासूम' के सुपरहिट सॉन्ग 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' गाने को अपनी मधुर आवाज देने वाले अनूप घोषाल के देहांत से सिनेमा जगत में शोक की लहर छा गई है।

    नहीं रहे गायक अनूप घोषाल

    समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक 15 दिसंबर को अनूप घोषाल ने कोलकाता में आखिरी सांस ली है। खबर के अनुसार अनूप बढ़ती उम्र की समस्याओं से जूझ रहे थे। जिसके अंगों की विफलता के कारण शुक्रवार रात 1 बजकर 40 मिनट पर अनूप घोषाल ने दम तोड़ दिया है। अनूप के निधन से उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

    हिंदी सिनेमा के मशहूर गायकों की सूची में अनूप घोषाल का नाम हमेशा शामिल रखेगा। खासतौर पर साल 1983 में आई एक्टर नसीरुद्दीन शाह और एक्ट्रेस शबाना आजमी की शानदार फिल्म मासूम को लेकर अनूप को हमेशा याद किया जाएगा।

    दरअसल इस फिल्म के तुझसे नाराज नहीं जिंदगी गाने को इस बंगाली सिंगर ने अपनी जादुई आवाज दी। अनूप घोषाल का ये सदाबहार गाना आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। ऐसे में अनूप के देहांत से मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है। 

    राजनीति में भी एक्टिव रहे सिंगर

    सिर्फ गायकी नहीं अनूप घोषाल का नाम राजनीति के क्षेत्र में काफी मशहूर रहा। साल 2011 में अनूप ने तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पश्चिम बंगाल की उत्तरपाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

    ऐसे में वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने परिवार में अनूप घोषाल की दो बेटियां हैं, जो पिता की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं।

    ये भी पढ़ें- Pedro Henrique Died: 30 साल की उम्र में गायक पैड्रो हेनरिक की हुई मौत, लाइव परफॉर्मेंस के दौरान आया हार्ट अटैक