Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pedro Henrique Died: 30 साल की उम्र में गायक पैड्रो हेनरिक की हुई मौत, लाइव परफॉर्मेंस के दौरान आया हार्ट अटैक

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 04:43 PM (IST)

    Pedro Henrique Passed Away 30 साल के ब्राजीलियाई गास्पल गायक पैड्रो हेनरिक का निधन हो गया है। सिंगर की मौत की खबर सामने आते ही हर कोई सहमा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पैड्रो हेनरिक को दिल का दौरा पड़ा और वह नीचे गिर गए। हॉस्पिटल ले जाने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषिक करार दिया है।

    Hero Image
    ब्राजील के सिंगर पैड्रो हेनरिक का हुआ निधन (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pedro Henrique Died: मौत कब और किस दरवाजे से दस्तक दे दे इस बात की भनक शायद ही किसी को लग पाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है ब्राजील के मशहूर गास्पल सिंगर पैड्रो हेनरिक के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पैड्रो हेनरिक को अचानक से हार्ट अटैक आया, जिसके चलते वह स्टेज पर नीचे गिर गए है। इसके बाद जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां डॉक्टर्स ने इस गायक को मृत घोषित कर दिया।

    ब्राजीलियाई सिंगर पैड्रो हेनरिक का हुआ निधन

    पैड्रो हेनरिक के निधन की खबर सामने आते ही उनकी फैमिली और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। धार्मिक कार्यक्रम में अपनी मधुर आवाज से हर किसी का दिल जीतने वाले पैड्रो की इस तरह से मौत हो जाने से हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि 13 दिसंबर को पैड्रो हेनरिक ने ब्राजील में एक धार्मिक कार्यक्रम में लाइव परफॉर्मेंस दी।

    इस दौरान गास्पल सिंगर ने खुद का हिट सॉन्ग 'वै सेर ताओ लिंडो' गाया। इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गाना गाते वक्त अचानक से पैड्रो हेनरिक स्टेज पर गिर पड़े। बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा, जिसके चलते वह अब इस दुनिया में नहीं रहे।

    रेडियो 93 के अनुसार रिकॉर्ड लेबल टोडा म्यूजिक ने पैड्रो हेनरिक की देहांत की पुष्टि करते हुए ब्राजील के सिंगर को श्रद्धांजलि दी है। आलम ये है कि गायक के आस्मिक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है।

    हेनरिक के परिवार में मौजूद ये सदस्य

    लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान पैड्रो हेनरिक के निधन ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है। उनके परिवार का बेहद बुरा हाल हो रखा है। ब्राजील के इस सिंगर की फैमिली में उनकी वाइफ सुइलान बैरेटो और उनकी बेटी 'जो' मौजूद हैं।

    बता दें कि पैड्रो हेनरिक की लाड़ली 'जो' का जन्म बीते 19 अक्टूबर को हुआ है। ऐसे में इतनी कम उम्र में उस बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया है।

    ये भी पढ़ें- Michael Gambon Death: हॉलीवुड एक्टर माइकल गैंबोन का हुआ निधन, हैरी पॉटर में निभाई थी 'डम्बलडोर' की भूमिका