नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Boycott Trend: बॉलीवुड में इन दिनों बॉयकाट ट्रेंड बहुत ही तेजी से चल रहा है। जब भी यूजर्स को किसी सितारे का दिया कोई बयान या फिल्म से जुड़ी कोई चीज पसंद नहीं आती है, तो सोशल मीडिया पर लोग 'बायकॉट ट्रेंड' शुरू कर देते हैं। हाल ही में लाल सिंह चड्ढा से लेकर ब्रह्मास्त्र, रक्षाबंधन और लाइगर सहित कई फिल्मों को सोशल मीडिया पर बायकॉट करने का ट्रेंड चला, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ तौर पर देखने को मिला। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यह बायकॉट ट्रेंड आज से नहीं, बल्कि पिछले 40 वर्षों से हिंदी सिनेमा में चला आ रहा है। आदित्य चोपड़ा से पहले उनके अंकल बी आर चोपड़ा भी 'बायकॉट ट्रेंड' झेल चुके हैं।
बी आर चोपड़ा की इस फिल्म को लेकर चला था बायकॉट ट्रेंड
पहले के समय में सोशल मीडिया का चलन भले ही नहीं था, लेकिन इसके बावजूद अगर दर्शकों को किसी फिल्म के टाइटल या कहानी से दिक्कत होती थी, तो उसके खिलाफ लोग अपनी आवाज उठाते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा ही कुछ हुआ था बीआर चोपड़ा की फिल्म 'निकाह' के साथ, जिसके टाइटल को लेकर बहुत बड़ा बवाल मचा था। इस फिल्म में राज बब्बर और एक्ट्रेस सलमा आगा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें 1982 में सिनेमाघरों में इस फिल्म के टाइटल की वजह से मेकर्स को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा था।
जब फिल्म के टाइटल को लेकर मचा बवाल, तो बदलना पड़ा मेकर्स को नाम
दरअसल जब निर्माता-निर्देशक बी आर चोपड़ा ने फिल्म 'निकाह' बनाई थी, तो फिल्म का टाइटल 'तलाक-तलाक-तलाक' था। रिपोर्ट्स की मानें टी इस टाइटल के साथ जब बी आर चोपड़ा ने सलमा आगा और राज बब्बर स्टारर फिल्म की घोषणा की तो उस दौर में ये कहा गया कि फिल्म में तीन बार तलाक है और अपने घर में कोई 'तलाक' तीन बार बोलेगा, तो उनका तलाक हो जाएगा। जिसके बाद इस फिल्म के टाइटल को लेकर बहुत बवाल हुआ। फिल्म के टाइटल पर उठ रहे बवाल को मेकर्स ने गंभीरता से लिया और फिल्म का टाइटल बदल कर 'निकाह' रख दिया।
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी 'निकाह'
राज बब्बर और सलमा आगाह के निर्देशन में बनी फिल्म 'निकाह' बवाल के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। उस दौर में बनी फिल्मों में से ये एक बड़ी मेगाबजट फिल्म थी और इस फिल्म का बजट ही 40 मिलियन (चार करोड़) था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 4. 5 करोड़ का बिजनेस किया था।
यह भी पढ़ें: Richa Chadha on Boycott Trend: ऋचा चड्ढा को बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर आया गुस्सा, वीडियो दिखाकर दी ये नसीहत