Battle Of Galwan Teaser: इस खास दिन पर Salman Khan करेंगे धमाका, वॉर-ड्रामा में इंटेंस है भाईजान का किरदार
Salman Khan के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में बैटल ऑफ गलवान की चर्चा जोरों पर है। इस फिल्म में सलमान खान ...और पढ़ें
-1766408419268.webp)
इस दिन होगा गलवान का टीजर रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान अपने फैंस को खुश रखना अच्छे से जानते हैं और इसीलिए वे सोशल मीडिया पर अपने से जुड़ी हर चीज शेयर करते हैं। इस वक्त उनकी अपकमिंग फिल्म द बैटल ऑफ गलवान को लेकर काफी चर्चा है और फैंस काफी एक्साइटेड भी हैं। इसी बीच भाईजान की फिल्म से एक बड़ी जानकारी सामने आई है-इसके टीजर को लेकर।
क्या है गलवान की कहानी
टीजर आने से पहले, मेकर्स बैटल ऑफ गलवान के एक या दो पोस्टर भी रिलीज करेंगे। जो कि यह 25 दिसंबर या 26 दिसंबर यानि क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकते हैं, टीजर इसके बाद ही रिलीज किया जाएगा। अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित, बैटल ऑफ गलवान 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई गलवान घाटी की भयानक झड़प की कहानी है, जो एक दुर्लभ सीमा संघर्ष था जिसमें बिना किसी हथियार के इस्तेमाल के भी जान चली गई थी। इसके बजाय, सैनिकों ने लाठियों और पत्थरों से हाथ-पैर की लड़ाई लड़ी, जिससे यह हाल के भारतीय इतिहास की सबसे इमोशनल कहानियों में से एक बन गई।
-1766408555513.jpg)
यह भी पढ़ें- Battle of Galwan से सलमान खान का लुक हुआ वायरल, सेना की वर्दी में नजर आए अभिनेता
कब रिलीज होगा टीजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान बैटल ऑफ गलवान का टीजर एक खास दिन पर रिलीज करने जा रहे हैं। दरअसल 27 दिसंबर को भाईजान अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे और जहां फैंस पहले से ही उत्साहित हैं, वहीं एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि भाईजान का जन्मदिन और भी ज्यादा खुशी वाला हो सकता है क्योंकि मेकर्स सलमान के 60वें जन्मदिन पर उनकी आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
-1766408579159.jpg)
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'फिल्म की टीम कुछ समय से टीजर पर काम कर रही है। उन्हें लगता है कि 27 दिसंबर इसे रिलीज करने का सही समय है। यह बैटल ऑफ गलवान की दुनिया से लोगों को परिचित कराएगा और दर्शकों को फिल्म की भव्यता और पैमाने का अंदाजा देगा। यह सलमान खान को भी उनकी पूरी शान के साथ दिखाएगा, जिसे फैंस जरूर पसंद करेंगे'।
अपने दमदार विषय और जबरदस्त कास्ट के साथ बैटल ऑफ गलवान हाल के सालों में भारत की सेना को दी जाने वाली सबसे असरदार सिनेमाई श्रद्धांजलि में से एक बनने के लिए तैयार है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। बैटल ऑफ गलवान में, सलमान खान एक रफ एंड टफ अवतार में नजर आएंगे, जो हाल के सालों में उनके सबसे इंटेंस किरदारों में से एक है। इसके अलावा सलमान खान की किक 2 की चर्चा भी अभी जोरों पर है, हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।