Bandish Bandits की अभिनेत्री का क्या है प्लान-बी? श्रेया चौधरी ने बताया- ऋतिक रोशन से क्या प्ररेणा ली
Bandish Bandits actress Shreya Chaudhary वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स की श्रेया चौधरी का कोई प्लान बी नहीं है उनका पूरा ध्यान अभिनय पर है। श्रेया चौधरी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से लेकर कैसे अभिनय ने उनके जीवन को प्रभावित किया तक कई मुद्दों पर बातचीत की। श्रेया चौधरी को ऋतिक रोशन से मिली कौन-सी प्रेरणा?
प्रियंका सिंह, मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में कई बार प्लान बी की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि यहां एक काम के बाद दूसरे काम के मिलने की गारंटी नहीं होती है। वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ की अभिनेत्री श्रेया चौधरी की तैयारी कुछ अलग ही थी।
अभिनेत्री श्रेया चौधरी बताती हैं, ‘मैं जब स्कूल में थी तो उस वक्त बहुत योजनाएं बनाती थी कि 20 साल की उम्र में ये करना है, 25 तक करियर बनाना है, लेकिन जीवन आपको नए-नए मोड़ पर लाता रहता है। मेरे साथ वही हुआ है, मुझे नहीं पता था कि अभिनेत्री बनूंगी।
किसने श्रेया की जिंदगी को किया प्रभावित?
श्रेया कहती हैं कि वह सपना था, लेकिन उस पर कभी उतना ध्यान नहीं दिया था। जिस दिन तय किया कि एक्टर बनना है, फिर सोते-जागते उसी के बारे में सोचा। इस कला ने मेरी जिंदगी को बहुत प्रभावित किया है। प्रकृति के बाद अभिनय की कला खूबसूरत चीज है, जिसे मैं खुद कर पा रही हूं। यही कारण है कि मेरे पास प्लान बी नहीं रहा।
अभिनेत्री श्रेया चौधरी आगे कहती हैं, '' हां, ऐसा जरूर है कि आप सोचते हैं कि मुझे सुरक्षित रहना है, क्योंकि मेरा परिवार है, उनका ध्यान रखना है। उस दिशा में थोड़ी योजनाएं चलती रहती हैं कि कैसे आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर रहूं, लेकिन उसके अलावा प्लान ए और बी यही है कि मैं अच्छा काम करती रहूं, जो हमेशा के लिए याद रखा जाए।''
फिटनेस को लेकर हैं बेहद सतर्क
भले ही करियर को लेकर श्रेया योजनाएं नहीं बनाती हैं, लेकिन फिटनेस को लेकर वह खासा सतर्क रहती हैं। वह कहती हैं, ‘मैंने जब फिटनेस का सफर शुरू किया था तो वह कठिन था। मेरा वजन बहुत ज्यादा था। कई सेहत संबंधी दिक्कतें हो रही थीं। तब लग रहा था कि कुछ नहीं होगा। फिर समझ आया कि निरंतरता का मेरी फिटनेस में अहम योगदान है।
उस वक्त मैंने ठान लिया कि फिट होना है तो कोई रोक नहीं सकता है। यह प्रेरणा ऋतिक रोशन सर से मिली, क्योंकि उनकी कहानी को जाना। जब वो कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं। उस प्रेरणा के साथ शुरू किया, तो पता चला कि यह जीवनशैली है, जिसे अपनाना होगा। मैं टीनएज से यह अभ्यास कर रही हूं, जो आज भी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।