Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगीत का नया संग्राम लेकर आ रहा है Bandish Bandits 2, ट्रेलर में छुपे कई राज, ओटीटी पर कब होगी रिलीज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 04 Dec 2024 08:02 PM (IST)

    सुर और ताल से सजी वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। सीरीज के गाने तो आज भी लोग बड़ी पसंद से सुनते हैं। अब 4 साल के इंतजार के बाद इसक दूसरा सीजन आने वाला है। मेकर्स ने भी इसके क्‍वल का ट्रेलर रिलीज कर दिया था। तो आइए जानते हैं मेकर्स ने इस बार कहानी में क्या नया ट्विस्ट डाला है।

    Hero Image
    'बंदिश बैंडिट्स' की नई कहानी के लिए हो जांए तैयार

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bandish Bandit 2: ओटीटी पर इस वक्त क्राइम थ्रिलर सीरीज की भरमार देखने को मिल रही है। इस सब के बीच सील्वर स्क्रीन पर दर्शकों के कानों को आराम देने क्लासिकल धुन और पॉप म्यूजिक का मिक्स लिए 'बंदिश बैंडिट्स' का दूसरा सीजन वापस आ रहा है। हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग म्यूजिकल ड्रामा सीरीज बंदिश बैंडिट्स के दूसरे का ऐलान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सीजन की कहानी को आगे बढ़ाते हुए, दूसरे सीजन में राधे और राठौड़ परिवार पंडित जी के निधन अपनी संगीत विरासत को बचाने की जंतोजहत में लगा हुआ है। वहीं, तमन्ना एक अब अपनी आवाज को और बेहतर बनाने के लिए एक स्कूल ज्वाइन कर चुकी हैं।

    कब और कहां देख सकेंगे बंदिश बैंडिट्स 2

    बंदिश बैंडिट्स 2 का निर्देशन अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने किया है। शो का प्रोडक्शन लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। इस सीजन में रित्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं।

    इसके अलावा, नए कलाकारों के रूप में दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सानी, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैय्यर जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं मे दिखेंगे। बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 को भारत और 240 से अधिक देशों में 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाने वाला है।

    ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना की फिल्म की ऐसी चली हवा, देखने वालों ने घर जाकर बदल दी थी अपनी वसीयत!

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    शो को लेकर क्या बोले डायरेक्‍टर?

    डायरेक्‍टर आनंद तिवारी ने बंदिश बैंडिट्स पर बात करते हुए कहा, 'बंदिश बैंडिट्स की कहानी ने वास्तव में दिल को छू लिया है और यह हमेशा मेरी फेवरेट रहेगी। पहले सीजन को दर्शकों ने जिस तरह प्‍यार दिया, उसने हमें दूसरे सीजन के लिए प्रेरित किया। इस सीजन में हमने खुद को एक ऐसी कहानी बताने की चुनौती दी है जो जमीनी, सुलभ और अविश्वसनीय रूप से मनोरंजक है।'

    ये भी पढ़ें- शूटिंग के बीच में Kal Ho Naa Ho को छोड़ना चाहते थे शाह रुख खान, ये एक्टर करने वाला था रिप्लेस