Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMCM X Reactions: नेटिजंस ने Akshay Kumar की जमकर उड़ाई खिल्ली, बिना चेहरा दिखाए विलेन ने लूट लिया मेला

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 01:44 PM (IST)

    Bade Miyan Chote Miyan Trailer X Reaction एक्शन थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर फैंस के लंबे इंतजार के बाद रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। ऐसे में डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म के इस ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने अपने-अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए हैं।

    Hero Image
    बड़े मियां छोटे मियां के ट्रेलर पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bade Miyan Chote Miyan Trailer Reaction: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आने वाले समय में पहली बार फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। उनकी इस अपकमिंग फिल्म का मोस्ट अवेडेट ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, जिसको लेकर हर तरफ चर्चा तेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भी बड़े मियां छोटे मियां के इस लेटेस्ट ट्रेलर को लेकर ऑडियंस के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि नेटिजंस इस मूवी के ट्रेलर को लेकर क्या रख रहे हैं। 

    पब्लिक को कैसा लगा फिल्म का ट्रेलर 

    मेकर्स की ओर से इस बात का एलान पहले ही कर दिया गया था कि बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर होली के अगले दिन यानी 26 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा। तय समयानुसार ट्रेलर सामने आ गया है, जो धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस से भरा हुआ है। लेकिन एक्स यानी ट्विटर पर इस मूवी के ट्रेलर को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। 

    एक यूजर्स ने कमेंट कर लिखा- केवल विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन इस मूवी को बचा सकते हैं, बाकी सब फ्लैट है, जिसमें कोई भी फील नजर नहीं आ रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा है- डायलॉग डिलीवरी में अक्षय पूरी तरह से पीछे रह गए हैं। 

    वहीं कई यूजर्स टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग स्कील को लेकर एक बार फिर से मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जो बड़े मियां छोटे मियां के ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्शन के मामले में देखा जाए तो डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इस मूवी के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। 

    कब रिलीज होगी बड़े मियां छोटे मियां

    बड़े मियां छोटे मियां के इस पावरफुल ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर करें इसकी रिलीज डेट की तरफ आने वाली ईद यानी 10 अप्रैल 2024 को अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन की ये एक्शन थ्रिलर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    ये भी पढ़ें- Holi 2024: टाइगर श्रॉफ ने Disha Patani को जमकर लगाया रंग, अक्षय कुमार ने खेली कपड़ा फाड़ होली, देखें वीडियो