Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bade Miyan Chote Miyan Trailer: देश के लिए 'प्रलय' से टकराएंगे अक्षय-टाइगर, फिल्म का तूफानी ट्रेलर आउट

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 04:19 PM (IST)

    आखिरकार बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan Trailer) का मच अवेटेड ट्रेलर आ गया है। अमिताभ बच्चन और गोविंदा के बाद पर्दे पर बड़े मियां बनकर अक्षय कुमार और छोटे मियां बने टाइगर श्रॉफ साथ में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर में उनकी जोड़ी की एक झलक दिखी थी। अब फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी आउट हो गया है।

    Hero Image
    बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bade Miyan Chote Miyan Trailer Release: आखिरकार इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। मच अवेटेड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लम्बे समय से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। टीजर ने तो पहले ही ऑडियंस के बीच क्रेज बनाए रखा था, अब फिल्म का धांसू ट्रेलर भी आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) का नाम भले ही अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म से लिया गया है, लेकिन कहानी एकदम नई होगी। अमिताभ और गोविंदा ने पुलिस बनकर गुंडों के छक्के छुड़ाए थे, लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आर्मी मैन बनकर दुश्मनों का विनाश करेंगे।

    रिलीज हुआ BMCM का ट्रेलर

    जनवरी में बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan Trailer) का धांसू टीजर सामने आया था। पहली ही झलक ने ऑडियंस को दीवाना बना दिया था। अब बारी ट्रेलर की है। 26 मार्च को मेकर्स ने एक्शन थ्रिलर का ट्रेलर आउट कर दिया है। भारत को प्रलय से बचाने के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने कमर कस ली है। दोनों जान जोखिम में डालकर देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

    धांसू है अक्षय और टाइगर का एक्शन

    सबसे खतरनाक दुश्मन वो होता है, जिसके अंदर मौत का डर ही न हो। एक ऐसा दुश्मन जिसका न नाम हो, न पहचान हो और ना ही चेहरा। जिसका सिर्फ एक लक्ष्य हो, बदला। जब एक पूछता है कि वह कौन है? तो वह खुद को प्रलय बताता है। इसके बाद विलेन एक ऐसा 'हथियार' चुरा लेता है, जिससे पूरे भारत का विनाश हो सकता है। भारत को बचाने के लिए साइकोपैथ से लड़ने के लिए दो जांबाज हीरो टाइगर और अक्षय को मिशन पर लगाया जाता है।

    ट्रेलर में कूट-कूटकर एक्शन भरा है। टाइगर और अक्षय की जोड़ी भी जबरदस्त है। फिल्म के ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा की झलक भी दिखाई दी है।

    यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने तोड़ा भरोसा, छोटे मियां संग कर डाली ऐसी हरकत, कटरीना के मुंह से निकला- 'Ouch'

    ट्रेलर में एक्शन की जरा भी कमी नहीं है। अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर की जोड़ी एक बार फिर मजेदार लग रही है। दोनों को पहली बार पृथ्वीराज चौहान मूवी में देखा गया था। टाइगर श्रॉफ के साथ अलाया एफ नजर आ रही हैं। विलेन की भूमिका में पृथ्वीराज सुकुमारन दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय और टाइगर ने प्रमोशन के लिए चुना अनोखा रास्ता, BMCM के लिए किया ये कारनामा