Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय और टाइगर ने प्रमोशन के लिए चुना अनोखा रास्ता, BMCM के लिए किया ये कारनामा

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 05:18 PM (IST)

    Bade Miyan Chote Miyan बड़े मियां छोटे मियां के पास अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। फिल्म ईद के मौके पर कुछ हफ्तों में रिलीज होने वाली है। इस बीच अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जोर- शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन के लिए एक अनोखा रास्ता चुना।

    Hero Image
    अक्षय और टाइगर ने BMCM के प्रमोशन के लिए चुना अनोखा रास्ता, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' साल 2024 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। अब फिल्म अपनी रिलीज की ओर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के लिए एक अनोखा रास्ता चुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बड़े मियां छोटे मियां' के पास अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। फिल्म ईद के मौके पर कुछ हफ्तों में रिलीज होने वाली है। इस बीच अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Rituraj Singh Death: ‘अनुपमा’ एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

    अक्षय- टाइगर ने की स्वैग से एंट्री

    'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में एक मैराथन का आगाज किया। जहां दोनों स्टार्स ने भी स्वैग से बाइक राइड की। इवेंट से खिलाड़ी कुमार ने अब एक वीडियो शेयर किया है।

    वायरल हुआ वीडियो

    अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए मुंबई के अटल सेतु ब्रिज से 5 किलोमीटर लंबी दौड़ का आगाज किया। इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान अक्षय और टाइगर की एंट्री ने खींचा। दोनों स्टार्स ने ब्रिज पर 'बड़े मियां छोटे मियां' के टाइटल सॉन्ग के साथ बाइक राइड की। इवेंट से दोनों स्टार्स का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui ने विक्की जैन का खोला राज, बार-बार बिलासपुर जाने का बताया सच, 'कहा- दूसरी वाली के पास...'

    कब रिलीज होगी BMCM ?

    'बड़े मियां छोटे मियां' की स्टारकास्ट में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी शामिल हैं। एक्टर फिल्म में विलेन का किरदार निभाया हैं। इसके अलावा 'बड़े मियां छोटे मियां' कई हसीन एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं। इस लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ का नाम शामिल है। फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। वहीं, पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है।