Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bade Miyan Chote Miya: डांस में टाइगर श्रॉफ टक्कर देंगे Akshay Kumar, मूवी के दूसरे गाने का टीजर आउट

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 27 Feb 2024 05:44 PM (IST)

    अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बहुत जल्द फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में एक साथ नजर आने वाले हैं। लंबे वक्त से मूवी को लेकर दोनों कलाकारों का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच Bade Miyan Chote Miya के दूसरे गाने का टीजर रिलीज किया गया है जिसमें ये दोनों सुपरस्टार जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं।

    Hero Image
    बड़े मियां छोटे मियां के नए गाने का टीजर हुआ रिलीज (Photo Credit-YouTube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टाइगर जिंदा है जैसी धमाकेदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अली अब्बास आने वाले समय में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां लेकर आने वाले हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की जोड़ी पहली बार इस मूवी में एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय अपने गानों को लेकर बड़े मियां छोटे मियां चर्चा का विषय बनी हुई है। टाइटल ट्रैक के बाद अब इस फिल्म का लेटेस्ट सॉन्ग मस्त मलंग झूम का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अक्षय और टाइगर डांसिंग मूव्स से फैंस को इम्प्रेस करते दिख रहे हैं। 

    यहां देखें बड़े मियां छोटे मियां के नए सॉन्ग का टीजर  

    मंगलवार को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस एक्शन थ्रिलर मूवी का लेटेस्ट सॉन्ग मस्त मलंग झूम का टीजर रिलीज किया गया है। इसकी पहली झलक अक्षय ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर दिखाई है। इस वीडियो के साथ अभिनेता ने ट्वीट में लिखा है- आपने अब तक एक्शन देखा, ब्रोमांस देखा,  लेकिन अब आप हमारा झूम डांस देखेंगे।

    मस्त मलंग झूम गाने के इस टीजर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपने किलर डांस मूव्स से फैंस को आकर्षित करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर बड़े मियां छोटे मियां के इस अगले सॉन्ग के टीजर को काफी हद तक पसंद किया जा रहा है। 

    कब रिलीज होगी मस्त मलंग झूम गाना

    बड़े मियां छोटे मियां के इस लेटेस्ट सॉन्ग के टीजर लॉन्च के साथ ही इसकी रिलीज डेट की जानकारी भी दी गई है। जिसके मुताबिक 28 फरवरी यानी कल अक्षय और टाइगर का ये गाना फुल रिलीज कर दिया जाएगा। बता देें कि इससे पहले फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया जा चुका है। 

    ईद पर अक्षय और टाइगर करेंगे धमाका

    आने वाली ईद के मौके पर बड़े मियां छोटे मियां फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ किस लेवल पर एक्शन करते नजर आएंगे, उसकी झलक आप फिल्म के टीजर में आसानी से देख सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan: नवाबों के शहर में दिल छोड़ आए अक्षय-टाइगर, लखनऊ वासियों के लिए शेयर किया खास वीडियो