Move to Jagran APP

Bade Miyan Chote Miyan: अपने फेवरिट डायरेक्टर का साथ छोड़ 2024 में इन एक्टर्स ने बदला पाला

Bade Miyan Chote Miyan इस साल कई डायरेक्टर ऐसे हैं जो पहली बार किसी एक्टर के साथ काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि अर्से से इंडस्ट्री में काम कर रहे इन निर्देशकों को एक्टर्स के साथ काम करने का कभी मौका ही नहीं मिला। कभी इनकी फिल्मों का मिजाज अलग रहा तो कभी कहानियां कहने के ढंग ने इन्हें दूर रखा।

By Jagran News Edited By: Manoj Vashisth Published: Wed, 24 Jan 2024 09:13 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jan 2024 09:13 PM (IST)
First Time Actor Director Together. Photo- Instagram

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स हैं, जो सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, मगर कभी एक-दूसरे के साथ फिल्म नहीं कर सके। 2024 में ऐसे कई डायरेक्टर और एक्टर्स की जोड़ियां बन रही हैं, जो पहली बार एक साथ आ रहे हैं। इसको लेकर सिनेप्रेमियों के मन में भी उत्सुकता रहती है कि दोनों का साथ पर्दे पर क्या रंग दिखाएगा।

loksabha election banner

अली अब्बास जफर- अक्षय और टाइगर

बड़े मियां छोटे मियां का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है, जिन्होंने अपने करियर की ज्यादातर फिल्में सलमान खान के साथ बनाई हैं। पहली बार उन्होंने इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को निर्देशित किया है। बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के किरदार में हैं। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा अहम किरदार में दिखेंगी। फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है।

सिद्धार्थ आनंद-अनिल कपूर

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। ऋतिक के साथ सिद्धार्थ बैंग बैंग और वॉर बना चुके हैं, जबकि दीपिका को वो पठान में निर्देशित कर चुके हैं। अनिल कपूर को सिद्धार्थ ने इस फिल्म में पहली बार निर्देशित किया है। 

यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: रिपब्लिक डे वीकेंड में OTT पर देखें ये 10 फिल्में, नस-नस में भर जाएगा देशभक्ति का जोश

नाग अश्विन- कल्कि 2898 एडी कास्ट

कल्कि 2898 एडी फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है। नाग अश्विन ने फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, प्रभास और दिशा पटानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 9 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म में नाग आश्विन पहली बार इन सभी कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं। 

रोहित शेट्टी-टाइगर श्रॉफ

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। टाइगर को छोड़कर बाकी सबको रोहित डायरेक्ट कर चुके हैं। 

कबीर खान-कार्तिक आर्यन

बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर के डायरेक्टर कबीर खान अब अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। कबीर ने कई शानदार सितारों के साथ काम किया है, लेकिन चंदू चैंपियन में पहली बार कबीर खान और कार्तिक आर्यन साथ काम कर रहे हैं। 

अहमद खान- अक्षय कुमार

कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने अहमद खान ने इंडस्ट्री में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था।  2004 में आई फिल्म लकीर से बतौर निर्देशक करियर शुरू किया था, जिसमें सनी देओल, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी और सोहेल खान मुख्य भूमिकाओं में थे। अहमद खान की अब वेल्कम टू जंगल आएगी, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार को वो पहली बार डायरेक्टर कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Love And War- Alia Bhatt, रणबीर और विक्की की जमेगी तिकड़ी, संजय लीला भंसाली की फिल्म में पहली बार एक साथ

श्रीराम राघवन- कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित है और यह पहली बार है कि कैटरीना, श्रीराम राघवन संग काम कर रही हैं। फिल्म को अलग-अलग सहायक कलाकारों के साथ दो भाषाओं में शूट किया गया है। 

रोहित शेट्टी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

रोहित शेट्टी ने इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज के साथ ओटीटी डेब्यू किया है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लीड रोल निभाया है। यह पहली बार है, जबकि रोहित ने सिद्धार्थ को निर्देशित किया हो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.