Baby John फेम Varun Dhawan को 2 लोगों से पड़ती हैं डांट, बेटी लारा का रोना देख डर जाते हैं एक्टर?
Varun Dhawan जल्द ही बेबी जॉन से थिएटर में पहुंचने वाले हैं। फिल्म में एक्टर का एक्शन वाला अंदाज दिखाई देने वाला है। इस वक्त वो फिल्म का जमकर प्रमोशन ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Varun Dhawan Confession: इन दिनों वरुण धवन फिल्म बेबी जॉन को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में वो एक प्रोटैक्टिव फादर के किरदार में सामने आने वाले हैं। बेबी जॉन के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही अभिनेता के फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। दरअसल ये फिल्म उनके पिता बनने के बाद पहली मूवी होगी। इसी साल उन्होंने अपने घर एक बेबी गर्ल को वेलकम किया था जिसका नाम कपल ने प्यार से लारा रखा है। फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर कपिल शर्मा के शो पहुंचे थे जहां उन्होंने जमकर मस्ती करने के साथ शूटिंग के दौरान के कई मजेदार किस्से भी सुनाए।
बेटी का रोने देख डर जाते हैं एक्टर
कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वरुण ने कहा, 'पहले मुझे एक महिला डांटती थी, लेकिन अब मुझे दो लोग डांटते हैं। मैं सीख रहा हूं कि उसे (बेटी) कैसे डकार दिलांऊ, उसे कैसे लपेटूं। कभी-कभी जब वो रोने लगती है तो मुझे डर लगता है। कभी-कभी रात में, जब मैं थक जाता हूं और वह रोने लगती है तो मैं उठने का नाटक करता हूं। हालांकि, नताशा मुझसे पहले उठ जाती है और उसे शांत करने चली जाती है।
थेरी से प्रेरित है कहानी
फिल्म के चर्चा में आने के बाद से ही खबरें आ रही थी कि साउथ की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है। इसी कड़ी में इंडिया टुडे के साथ बातचीत में एक्टर ने कहा कि एटली एक स्क्रिप्ट के साथ आए थे, जिसमें काफी कुछ बदलाव किए गए थे।
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग थेरी को देखने के बाद बेबी जॉन को उसका कॉपी समझ रहे हैं उन्हें रिलीज के बाद निराशा हो सकती है।अभिनेता ने कहा, 'जब एटली यह फिल्म लेकर आए तो इसके पीछे एक कारण था और उन्होंने कहा कि हमें फिल्म के कोर में रही कई चीजों को बदलना पड़ा।'
ये भी पढ़ें- Baby John स्टार Varun Dhawan ने की गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात, एक्टर बोले- 'इनके सामने तो हर कोई...'
कब रिलीज होगी बेबी जॉन?
‘बेबी जॉन’ साल 2024 की बड़ी फिल्मों में से एक है। मूवी क्रिसमस के मौके पर यानी की 25 दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है। कलीस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आने वाली हैं।
वहीं जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं। साउथ के मशहूर निर्देशक एटली कुमार ने ‘बेबी जॉन’ को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी दिखने वाला है जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।