Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बबीता ने प्यार के लिए छोड़ दिया था कैरियर, करिश्मा और करीना ने मिलकर मनाया मॉम का बर्थडे, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 20 Apr 2018 10:08 AM (IST)

    बबीता का कैरियर छोटा लेकिन चमकदार रहा है। अपने जमाने की मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री बबीता कपूर के चाहने वाले उन्हें सर आंखों पर बिठाते, उनका हर स्टाइल लोगों ...और पढ़ें

    Hero Image
    बबीता ने प्यार के लिए छोड़ दिया था कैरियर, करिश्मा और करीना ने मिलकर मनाया मॉम का बर्थडे, देखें तस्वीरें

    मुंबई। 20 अप्रैल को बबीता कपूर का बर्थडे होता है। इस साल वो 70 साल की हो रही हैं। आज की पीढ़ी बबीता को भले ही करिश्मा कपूर या करीना कपूर ख़ान की मॉम के रूप में या रणधीर कपूर की पत्नी के रूप में या हो सकता है तैमूर की नानी के रूप में भी जानती हो। लेकिन, एक अभिनेत्री के रूप में एक दौर बबीता का भी रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बबीता हरी शिवदासानी से बबीता कपूर बनने का उनका सफर काफी दिलचस्प रहा है। जैसे ही बबीता को एक हीरोइन के रूप में दुनिया जानने लगी तभी उन्हें प्यार हो गया और जो बबीता रणधीर कपूर से शादी करने से पहले इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा बन चुकी थीं, शादी के बाद उन्हें फ़िल्मी पर्दे से दूर हो जाना पड़ा। तब कपूर खानदान की परंपरा के अनुसार उनके परिवार की बहू या बेटी फ़िल्मों में काम नहीं कर सकती थी। अपने प्यार को पाने के लिए बबीता ने फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया और साल 1971 में राजकपूर के बड़े बेटे रणधीर के साथ सात फेरे ले लिए। बहरहाल, अपने बर्थडे पार्टी में बबीता पति के साथ कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुईं!

    यह भी पढ़ें: 50 साल के हुए अरशद वारसी, जानिये इस मस्तमौला किरदार से जुड़ी कुछ रोचक बातें

    बबीता का कैरियर छोटा लेकिन चमकदार रहा है। अपने जमाने की मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री बबीता कपूर के चाहने वाले उन्हें सर आंखों पर बिठाते, उनका हर स्टाइल लोगों को दीवाना बना देता। गुरुवार की रात कपूर खानदान के लिए जश्न की रात रही। करीना और करिश्मा ने मिलकर अपनी मॉम बबीता का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस तस्वीर में आप करीना के साथ करिश्मा की बिटिया समायरा को देख सकते हैं! 

    हालांकि, बबीता और रणधीर कपूर के बीच थोड़ी अन-बन रही और बबीता अपनी दोनों बेटियों करिश्मा और करीना को लेकर अपने पति रणधीर से अलग रहने लगीं। अपने पति से अलग होने के बाद अकेले ही अपने दम पर बबीता ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश की। खासकर करिश्मा की परवरिश और उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। गौरतलब है कि अलग होने के बावजूद रणधीर-बबीता ने तलाक नहीं लिया था और कुछ साल पहले से फिर ये दोनों एक साथ रहने लगे हैं। बहरहाल, बबीता के दामाद सैफ़ अली ख़ान भी इस पार्टी में ट्रेडिशनल लुक में पहुंचे थे!

    आपको बता दें बबीता गुज़रे ज़माने की मशहूर एक्ट्रेस साधना की कज़िन हैं। गुरुवार रात पूरा परिवार बबीता के बर्थडे के बहाने जुटा और इस पल को जम कर सेलिब्रेट किया!

    यह भी पढ़ें: अपने हीरो ईशान की फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में परिवार के साथ पहुंची जाह्नवी कपूर, देखें तस्वीरें

    अपने छोटे-से कैरियर में बबीता ने 'हसीना मान जाएगी', 'फर्ज' और 'किस्मत', 'राज़' 'कल, आज और कल' जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं। हालांकि, बबीता का फ़िल्मी कैरियर बहुत ज़्यादा बड़ा नहीं रहा और उन्होंने अपने छोटे से कैरियर में सिर्फ 19 फ़िल्में ही की हैं और उन्हीं से वो जाने जाती हैं।