कंट्रोवर्सी के बाद Irrfan Khan के बेटे बाबिल खान ने लिया बड़ा फैसला, बोले-मैं कुछ समय तक के लिए...
अभिनेता बाबिल खान जिन्होंने बॉलीवुड को झूठी इंडस्ट्री बताया था अब एक बड़े विवाद के बाद एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। तेलुगु सिनेमा के निर्देशक के साथ मतभेद के चलते बाबिल ने उनकी बड़ी फिल्म छोड़ दी है। इस मामले में अभिनेता ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है।
जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। फिल्म कला से अपने अभिनय सफर का आगाज करने वाले अभिनेता बाबिल खान ने बीते दिनों अपना रोते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बालीवुड को झूठी इंडस्ट्री कहा था, जिससे उनके चाहने वाले काफी घबरा गए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने इस पोस्ट को डिलीट करने के साथ ही इंस्टाग्राम भी अकाउंट को बंद भी कर दिया था।
इरफान खान के बेटे का पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा से लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक तरफ जहां उन्हें अपना सपोर्ट दिया, वहीं दूसरी तरफ साउथ के फेमस डायरेक्टर साईं राजेश ने उनकी आलोचना की।अब इस कंट्रोवर्सी के कुछ दिन बाद ही इरफान के बेटे ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसका असर कहीं न कहीं उनके आने वाले करियर पर पड़ सकता है। क्या है उनका ये बड़ा निर्णय नीचे पढ़ें डिटेल्स में:
बाबिल खान ने छोड़ दी बड़ी फिल्म
ओटीटी पर अपने अभिनय का जादू चलाने वाले बाबिल खान जल्द ही बिग स्क्रीन पर नजर आने वाले थे। तेलुगु सिनेमा के बड़े डायरेक्टर साईं राजेश के साथ वह काम कर रहे थे। दोनों साथ में तेलुगू फिल्म बेबी की रीमेक करने वाले थे। हालांकि, दोनों के बीच हुए मनमुटाव के बीच बाबिल ने इस प्रोजेक्ट से पल्ला झाड़ लिया है।
यह भी पढ़ें: Babil Khan का इमोशनल वीडियो देख Karan Johar को लगा था तगड़ा झटका, बोले- 'मेरे भी बेटा-बेटी...'
बाबिल ने बीते दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "बहुत धैर्य, जुनून और आपसी सम्मान के साथ, साईं राजेश सर और मैं, दोनों एक साथ इस यात्रा पर आगे बढ़े। दुर्भाग्य से, अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण, चीजें आगे नहीं बढ़ पाईं जैसा कि सभी ने योजना बनाई थी"।
Photo Credit- Instagram
उन्होंने यह भी बताया कि वह काम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगे। साथ ही उम्मीद जताई कि भविष्य में राजेश के साथ काम जरूर करेंगे। वहीं राजेश ने भी बयान जारी कर कहा कि वह बाबिल के फैसले का सम्मान करते हैं।
साईं राजेश के भी बाबिल के लिए बदले सुर
बाबिल की उनके पोस्ट के लिए आलोचना करने वाले तेलुगु सिनेमा के डायरेक्टर साईं राजेश ने उनके पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, "बाबिल सबसे टैलेंटेड और मेहनती एक्टर्स में से एक हैं, जिनसे मैं अपनी लाइफ में मिला हूं। दुर्भाग्यवश मुझे जिंदगी की सच्चाई को स्वीकार करना पड़ेगा। जब हम फिल्म के लिए तैयारी कर रहे थे, उस दौरान बाबिल जैसे टैलेंटेड एक्टर के साथ काम करने को लेकर मैं बहुत ही खुश था।
Photo Credit- Instagram
उसे अपने सामने परफॉर्म करते हुए देखने वाले उन पलों को मैं हमेशा याद रखूंगा, मैं अपने हीरो को याद करूंगा। मैं उसके निर्णय का आदर करता हूं, क्योंकि सेल्फ केयर सबसे ऊपर आती है। उसे भविष्य के लिए मेरी तरह से ढेर सारी शुभकामनाएं। मुझे यकीन है की साथ में मिलकर हम मैजिक जरूर क्रिएट करेंगे"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।