'शराब और आफ्टर पार्टी से दूर रहो', Babil Khan को इस बॉलीवुड एक्टर की सलाह, विवादित वीडियो के बाद किया सपोर्ट
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) का एक परेशान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वह रोते हुए नजर आए थे। इसके बाद कई बॉलीवुड सितारे उनके सपोर्ट में उतर आए थे। अब एक बॉलीवुड एक्टर ने बाबिल का सपोर्ट करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर एक सलाह दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कला और लॉगआउट मूवी में काम कर चुके बाबिल खान इन दिनों चर्चा में हैं। अभिनेता का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह बुरी तरह रोते हुए दिख रहे थे, साथ ही बॉलीवुड को सबसे फेक भी बताया। वीडियो में उन्होंने कुछ स्टार्स के भी नाम लिए, जिसने लोगों को दंग कर दिया। बाद में एक्टर ने वीडियो डिलीट किया और इंस्टाग्राम भी डीएक्टिवेट कर दिया।
बाद में बाबिल खान की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि बाबिल खान के वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया और उन्होंने जिन सेलेब्स का नाम लिया, वो बस उनकी तारीफ में था। इसके बाद कई अभिनेता उनके सपोर्ट में उतर आए। इनमें से एक अभिनेता सनम तेरी कसम एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) हैं।
हर्षवर्धन की बाबिल को सलाह
हर्षवर्धन राणे ने बाबिल खान का सपोर्ट करते हुए उन्हें एक सलाह दी है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए पोस्ट में एक्टर ने कहा, "डियर बाबिल खान, आपको गॉड लेवल जेनेटिक्स का आशीर्वाद मिला है। हमें आपकी विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत है। प्लीज बस अपना बेस्ट दें और उसके बाद इवेंट और आफ्टर पार्टीज से दूर रहें। ताकि परेशान करने वाले लोगों के साथ बातचीत से बचा जा सके।"
यह भी पढ़ें- 'मैंने कलाई काट ली', Babil Khan का इस फिल्ममेकर पर फूटा गुस्सा, कहा- मेरी जिंदगी के 2 साल...
इन चीजों से दूर रहने की भी मिली सलाह
हर्षवर्धन राणे ने आगे कहा, "मैं किसी फिल्मी परिवार से नहीं हूं। मैंने सीखा है कि अगर आप लोगों को अनुमति नहीं देंगे तो वे आपके साथ बुरा व्यवहार नहीं करेंगे। आपको अपनी बात पर अड़े रहना होगा। साथ ही प्लीज शराब और ऐसी किसी भी चीज से दूर रहें क्योंकि मजबूती से खड़े होने के लिए आपको ताकत की जरूरत होगी। प्लीज अपना ख्याल रखें।"
इन सेलेब्स ने भी किया सपोर्ट
हर्षवर्धन राणे के अलावा अनन्या पांडे, राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी, रिद्धि डोगरा समेत कई सितारे बाबिल खान के सपोर्ट में उतरे और उन्हें मजबूत रहने की सलाह दी।
बाबिल खान का वर्क फ्रंट
बाबिल खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें हालिया रिलीज फिल्म लॉगआउट में देखा गया था जिसमें उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया। यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। थ्रिलर फिल्म की कहानी स्मार्टफोन पर हमारी निर्भरता पर आधारित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।