Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने कलाई काट ली', Babil Khan का इस फिल्ममेकर पर फूटा गुस्सा, कहा- मेरी जिंदगी के 2 साल...

    दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वह रोते हुए नजर आए थे। बाबिल के वायरल वीडियो के बाद एक फिल्ममेकर ने उनकी आलोचना की और कहा कि उन्हें उनसे माफी मांगना चाहिए। इसके बाद बाबिल ने उनके पोस्ट पर जो कमेंट किया वो अब चर्चा बटोर रहा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 05 May 2025 09:38 AM (IST)
    Hero Image
    बाबिल खान ने फिल्ममेकर की लगाई क्लास। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने रोते हुए अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स का नाम लिया था और बॉलीवुड को सबसे फेक बताया था। बाद में एक स्टेटमेंट में बताया गया कि उन्होंने जिन एक्टर्स का नाम लिया, वो उनकी तारीफ में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबिल खान का वीडियो वायरल हुआ तो एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। फिर स्टेटमेंट जारी हुआ और कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ गए। इस बीच एक फिल्ममेकर ने बाबिल की आलोचना की है और एक माफी की मांग की है। यह फिल्ममेकर साई राजेश (Sai Rajesh) हैं जिनकी फिल्म बॉबी के रीमेक में बाबिल लीड रोल निभाने वाले थे।

    फिल्ममेकर ने की बाबिल की आलोचना

    साई राजेश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर बाबिल खान की आलोचना की। उन्होंने लिखा, "बाबिल खान की टीम के लिए, क्या आपको वाकई लगता है कि हम इतने भोले हैं कि चुपचाप चले जाएं? हमारे साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है? ऐसा लगता है कि सिर्फ वे ही सम्मान के हकदार हैं जिनके नाम उनके वीडियो में लिए गए हैं और हम बाकी लोग सिर्फ मूर्ख हैं जो इस दौरान उनके साथ खड़े रहे।"

    यह भी पढ़ें- Babil Khan के परेशान कर देने वाले वीडियो के बाद आया परिवार का बयान, बताया क्यों लिया था साथी सेलेब्स का नाम?

    बाबिल से की माफी की मांग

    साई राजेश ने आगे कहा, "अगर आप उन्हें सिर्फ इसलिए इम्पोर्टेंट फील करा रहे हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें शाबाशी दी और हम बाकी लोगों को अनदेखा कर रहे हैं तो हां हम इस बात के लिए माफी के हकदार हैं कि चीजों को जिस तरह से संभाला गया है। मैं वाकई एक घंटे पहले तक भी उनके साथ खड़ा होना चाहता था लेकिन अगर आप हमें हल्के में ले रहे हैं तो यह यहीं रुक जाता है। ये सहानुभूति के खेल अब हम पर काम नहीं करेंगे। एक ईमानदार माफी ही कम से कम आपका कर्तव्य है। कहो और चलो आगे बढ़ते हैं।"

    बाबिल ने फिल्ममेकर को दिया जवाब

    साई राजेश के इस पोस्ट पर 'कला' एक्टर बाबिल खान ने कई सारे कमेंट्स किए हैं। उन्होंने कहा, "आपने सच में मेरा दिल तोड़ा है। मैंने आपको सब कुछ दिया है। मेरी जिंदगी के 2 साल, मेरी बॉडी पर पूरी तरह से फिजिकल टॉर्चर, ताकि मैं उसके कैरेक्टर के साथ न्याय कर सकूं, मैंने उसे अपनी आत्मा दे दी, 2 साल तक मेरे रास्ते में आने वाली हर चीज को अस्वीकार कर दिया, उसे जो कुछ भी चाहिए था, उसके लिए मैंने अपनी जिंदगी के 500 दिन दिए।"

    Babil reacts to filmmaker Sai Rajesh’s criticism: “I slit my wrist for him”

    byu/Normal_Weather8827 inBollyBlindsNGossip

    बाबिल ने काट ली थी कलाई

    कमेंट में आगे बाबिल ने कहा, "मैंने अपनी आत्मा में जो दर्द और पीड़ा डाली है, गंदगी में जीया ताकि सुनिश्चित हो जाऊं कि साई राजेश इस किरदार से खुश हों। अब ठीक है। मैं अपने काम को बोलने दूंगा। अलविदा। मेरी दाढ़ी में कीड़े थे क्योंकि उसे किरदार में इसकी जरूरत थी। मैंने उसे अपनी हंसी दी। जबकि मैंने अपने आंसू रोके रखे। मैंने उसके लिए अपनी कलाई काट ली।" इस कमेंट के बाद बाबिल ने अपना कमेंट और साई ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। रेडिट यूजर ने साई का पोस्ट और बाबिल का कमेंट शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें- 'मेरे पास एनर्जी नहीं...' Babil Khan ने इंस्टाग्राम पर की वापसी, Raghav Juyal को बताया अपना बड़ा भाई