‘मैं अपनी शर्तों पर…’ वेकेशन पर कर रहा था परेशान, नाराज होकर बाबिल खान ने समंदर में फेंका दिया फोन
इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) की फिल्म लॉगआउट ओटीटी (Logout on OTT) पर दस्तक दे चुकी है। इसके जरिए उन्होंने सोशल मीडिया की दुनिया का सच दिखाने की कोशिश की है। इस बीच एक्टर ने खुलासा किया है कि एक बार उन्होंने वेकेशन के दौरान अपना फोन समंदर में फेंक दिया था। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इमरान खान के बेटे बाबिल खान अपने छोटे करियर में शानदार काम के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म लॉगआउट ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसकी कहानी सोशल मीडिया पर आधारित है। इससे पहले कई अन्य फिल्में और सीरीज भी इस मुद्दे को उठा चुकी है, लेकन बाबिल अपनी फिल्म के जरिए दर्शकों तक खास संदेश पहुंचाने में सफल साबित हुए। इन दिनों एक्टर फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने स्वभाव का एक हैरान करने वाला किस्सा बताया है।
बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन अब उनका एक किस्सा सुर्खियों में आ गया है, जिससे उनके गुस्से वाले स्वभाव का पता चला है। हाल ही में स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में इरफान खान के बेटे ने स्वीकार किया है कि वह वेकेशन के समय काम करना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।
बाबिल खान ने समंदर में फेंका था फोन
लॉगाआउट एक्टर ने एक रोचक किस्सा साझा करते हुए बताया कि वेकेशन के दौरान उन्हें एक ब्रांड शूट के लिए कॉल आया और इससे वह इतने ज्यादा परेशान हो गए कि उन्होंने अपना फोन उठाकर तुरंत बाद समंदर में फेंक दिया।
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस की रेस में नहीं हैं Irrfan Khan के बेटे बाबिल, इस एक चीज से करना चाहते Logout
बबिल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं स्कूबा डाइविंग कर रहा था और तभी किसी का कॉल मेरे पास आता है। उसने मुझे कहा कि शूट के लिए तुरंत वापस आना होगा। मैंने भी कहा, ठीक है आप मुझे पांच मिनट दो और मैंने अपना फोन उठाकर समदंर में फेंक दिया। ये मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। ऐसा मैंने सच में किया था।'
अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं बाबिल खान
बबिल ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, मैं किसी भी नतीजे की परवाह नहीं करता। मैं अपनी शर्तों पर पूरी शिद्दत से जिंदगी जीता हूं। रोता भी हूं, गुस्सा भी आता है, पर हर चीज को दिल से महसूस करने में विश्वास करता हूं। थोड़ा शर्मिला जरूर हूं, लेकिन जिंदगी जीने में बिल्कुल भी शर्म नहीं करता हूं।
ओटीटी पर देख सकते हैं एक्टर की फिल्म
बाबिल खान अपनी लेटेस्ट फिल्म लॉगआउट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अगर आपने अब तक उनकी फिल्म को नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। आप चाहे तो वीकेंड पर भी इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।