Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan को पहली बार देख Babil ने किया था ये काम, बोले- 'पता नहीं था कि वो...'

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 09:24 PM (IST)

    दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी आज उन्हीं की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है। अब हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि जब उन्होंने पहली बार शाह रुख को देखा तो क्या किया था।

    Hero Image
    बाबिल ने शेयर किया शाह रुख को लेकर किस्सा (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने 'कला' और 'फ्राइडे नाइट प्लान' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। दर्शकों ने उनके अभिनय को पसंद भी किया। अब हाल ही में बाबिल ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबिल ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि पिता इरफान खान की फिल्म 'बिल्लू बार्बर' के सेट पर शाह रुख खान को देखकर उनका रिएक्शन कैसा था। साथ ही यह भी बताया कि वह क्यों कभी बाकी बॉलीवुड स्टार्स किड्स की तरह पार्टियों में नहीं दिखाई देते।

    यह भी पढ़ें: पिता Irffan Khan से अक्सर झगड़ बैठते थे 'कला' एक्टर बाबिल खान, इनसिक्योरिटी की वजह से करते थे ऐसी हरकत

    शाह रुख के पैर पर कूद पड़े थे बाबिल

    MensXP के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बाबिल ने बताया कि मैं और बाबा (इरफान) बिल्लू की झोपड़ी में थे और मुझे नहीं पता कि मेरे साथ क्या हुआ, मैंने कुछ भी नहीं सोचा। मुझे कभी पता नहीं था कि वो आदमी शाह रुख खान है।  मैं उनके पैर पर कूद गया। मैं उस समय छोटा था। मैं उनसे चिपक गया। उन्होंने कुछ नहीं कहा, उन्होंने बस धीरे से मेरे सिर को थपथपाया और मेरे साथ चलने लगे और मैं भी उनके पैर से लिपटा रहा।

    पार्टियों में क्यों नहीं जाते बाबिल

    इसी इंटरव्यू में, बाबिल ने बताया कि वह अन्य स्टार किड्स की तरह पार्टियों में क्यों शामिल नहीं होते। बाबिल ने कहा, 'मैं कोई स्टार किड नहीं हूं। बाबा किसी भी एंगल से समकालीन स्टार नहीं थे, लेकिन अब तमाम बक-बक के कारण वह एक समकालीन स्टार बन गए हैं। वह अलग हैं। आप उन्हें एक डिब्बे में बंद नहीं कर सकते'।

    इसके आगे उन्होंने कहा, 'मैं कभी-कभी पार्टियों में जाता हूं। सामाजिक चिंता एकमात्र कारण नहीं है। मुझे अकेले रहना पसंद है। मैं यह जानने पर काम करना पसंद करता हूं कि मैं कौन हूं'। अब अभिनेता जल्द शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी पहली फिल्म द उमेश क्रॉनिकल्स में नजर आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Poonam Pandey पर भड़के इरफान खान के बेटे Babil Khan, बोले- 'कोई ऐसा कैसे कर सकता है'