Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म बागी 3 की आ गई रिलीज डेट, इस दिन रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 21 Dec 2018 09:16 AM (IST)

    टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी 2 इस साल 30 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के पहले ही बागी 3 की घोषणा कर दी गई थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिल्म बागी 3 की आ गई रिलीज डेट, इस दिन रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म

    मुंबई। बागी और बागी 2 सफल फिल्में रही हैं। बागी 3 को लेकर साजिद नाडियावाला ने अपने जन्मदिन के खास अवसर पर घोषणा की थी कि बागी 2 के बाद बागी 3 भी आएगी। और अब नया अनाउंसमेंट यह है कि, बागी 3 दर्शकों के सामने 2020 में आएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में फेसबुक पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए रिलीज डेट को भी सबके सामने लाया गया है। बागी 3 की रिलीज डेट 6 मार्च 2020 है। आपको बता दें कि, जब साजिद ने बागी 3 को लेकर घोषणा की थी तब बागी 2 रिलीज भी नहीं हुई थी और इसका ट्रेलर आने वाला था।

    बताया जा रहा है कि, बागी 3 की शूटिंग दिसंबर 2018 से ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन भी अहमद खान ही करने जा रहे हैं और टाइगर श्राफ ही फिल्म का हिस्सा होंगे। गौरतलब है कि फिल्म बागी 2 फिल्म बागी की अगली कड़ी थी और उस फिल्म में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की अहम भूमिका थी। इसके बाद अब बागी 2 बनी है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की अहम भूमिका थी। बागी 2 इस साल 30 मार्च को रिलीज हुई थी। बागी 2 में बागी के मुकाबले एक्शन ज्यादा था। टाइगर श्रॉफ की बात करें तो वे करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी काम कर रहे हैं और इसमें उनके साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया उनकी हीरोइन्स हैं। यह फिल्म 10 माई 2019 में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार की पत्नी सायरा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी से की गुजारिश, अपनी सम्पत्ति खोने का डर

    फिल्म बागी 3 को लेकर कुछ दिनों पहले खबरें थी कि इसमें सारा अली खान नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा था कि सारा की यह तीसरी फिल्म होगी। लेकिन हाल ही में अपनी फिल्म सिंबा के प्रमोशन करने आई सारा ने इस बात से साफ इंकार कर दिया। 

    यह भी पढ़ें: #MeToo पर बोलने से कन्नी काट गईं सारा अली खान, आख़िर क्यों